Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » ओम हॉस्पीटल में पत्रकारों को दिया गया सीपीआर का प्रशिक्षण, बांटी गईं श्रीराम किट

ओम हॉस्पीटल में पत्रकारों को दिया गया सीपीआर का प्रशिक्षण, बांटी गईं श्रीराम किट

फिरोजाबाद। खबर के लिए भागदौड़ करने वाले पत्रकार अब पत्रकारिता के साथ लोगों की जान बचाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। इस दौरान शहर के ओम हॉस्पीटल में आईएमए द्वारा पत्रकारों को सीपीआर का प्रशिक्षण दिया गया और उन्हें श्रीराम किट का वितरण किया गया। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की शाखा अध्यक्ष डा. पूनम अग्रवाल के नेतृत्व में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें डा. गौरव अग्रवाल ने एक-एक कर सभी पत्रकारों को डेमो देकर सीपीआर करने का प्रशिक्षण दिया गया। उन्होंने बताया कि एक मिनट में 100 से 120 बार सीपीआर देकर दिल का दौरा पड़ने पर मरीज की जान बचाई जा सकती है। उन्होंने बताया कि ऐसे मरीजों के लिए श्रीराम किट तैयार की गई है। डा. राहुल जैन, डा. अंशुल गुप्ता, डा. अर्शिया, डा. किशोर अरोरा, डा. मनोज जिंदल, डा. अभय गुप्ता ने स्वस्थ जीवन यापन करने के बारे में बताया गया। उन्होंने बताया कि दिल का दौरा पड़ने के लक्षण दिखाई देने पर या अचानक छाती में तेज दर्द होने पर, घुटन होना, पसीना आना, घबराहट होना के लक्षण नजर आने पर तत्काल मरीज को दो गोली इस्कोस्पिरिन 150, एक गोली सोरबिट्रिट जीभ के नीचे रखें और एक गोली रोसुवस्टेटिन का सेवन करें। इस मौके पर डा. पंकज अग्रवाल, डा. एसपीएस चौहान, डा. दीपक अग्रवाल, डा. रचना जैन, डा. सारिका अग्रवाल, डा. आरबी शर्मा, डा. वरुन, डा. अनीश, डा. अभय, डा. शिखा जैन, डा. पूनम जिंदल, डा. मनोज आदि उपस्थित रहे।