मथुराः श्याम बिहारी भार्गव। बरसाना के रंगोत्सव के रंग में भंग ना डाल दे वर्षाे से जर्जर खड़ी इमारत जहां है वहीं खड़ी हैं। लठामार होली मेला की तैयारी को लेकर हर बार पुलिस प्रशासन जर्जर इमारतों के मालिकों सिर्फ नोटिस देकर खानापूर्ति करता है, लेकिन उसके बावजूद भी जर्जर इमारतों पर सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु चढ़ जाते है। इस बार भी पुलिस प्रशासन ने जर्जर इमारत के मालिकों को नोटिस जारी किया है। 18 मार्च को बरसाना में लठमार होली मेला का आयोजन होगा। लठामार होली मेला देखने के लिए देश विदेश से लाखों की तादाद में श्रद्धालु बरसाना आते है। ऐसे में कस्बे के तंग रंगीली गली में लठामार होली का मुख्य आयोजन होता है। जहां होली देखने के लिए वीवीआईपी का अमला एकत्र होता है। वहीं हजारों की संख्या में श्रद्धालु भी रंगीली गली में पहुंचे है। ऐसे में तंग रंगीली गली के चारो तरफ जर्जर इमारत खड़ी हुई है। उक्त इमारतों की छत पर बैठकर श्रद्धालु होली का आनंद लेते है। हर बार की तरह इस बार भी पुलिस प्रशासन द्वारा चालीस जर्जर इमारत मालिकों को नोटिस जारी किया गया है कि वो होली के दौरान अपनी छत पर किसी को चढ़ने न दे। अधिशाषी आधिकारी कल्पना बाजपेई ने बताया कि जर्जर इमारत मालिकों को नोटिस जारी कर दिया गया है। थाना प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार निर्वाल ने बताया कि लठामार होली के दौरान जर्जर इमारत की छत पर किसी को चढ़ने नहीं दिया जाएगा। वहीं संजय वकील तिराह तथा चंदर समोसे वाले की दुकान पर बेरिकेड्स लगाकर किसी भी श्रद्धालु को रंगीली गली चौक तक नहीं जाने दिया जाएगा।