Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पैरामिलिट्री फोर्स और पुलिस ने किया फ्लैग मार्च

पैरामिलिट्री फोर्स और पुलिस ने किया फ्लैग मार्च

शिकोहाबादः जन सामना संवाददाता। आगामी लोकसभा चुनाव और त्यौहारों को ध्यान में रखते हुए जनपद में पैरा मिलिट्री फोर्स आ गया है। सोमवार को सीओ प्रवीन कुमार के नेतृत्व में थाना पुलिस और पैरा मिलिट्री फोर्स के साथ नगर क्षेत्र के कई गावों में भ्रमण किया। इस दौरान सीओ ने लोगों को शांतिपूर्ण माहौल में त्यौहार मनाये जाने की अपील की।
सोमवार को फोर्स ने आरोंज, रहचटी, भांडरी, मोहम्मदपुर अहीर और रुकनपुर में गश्त किया। सीओ प्रवीन कुमार तिवारी, इंस्पेक्टर अनिल कुमार सिंह और पैरामिलिट्री फोर्स ने दोपहर दो बजे कोतवाली से गश्त प्रारंभ किया। जो रुकनपुरा होते हुए भांडरी, पुहंचा। उन्होंने जनता को भरोसा दिलाया के सभी चुनाव शांतिपूर्ण तरह से संपन्न होंगे। किसी तरह का किसी भी वोटर को भय नहीं रहेगा। यदि किसी को कोई समस्या आती है एतो वह तत्काल डायल 112 व थाने के सीयूजी नंबर पर सूचना दे सकता है। सभी सीयूजी नंबर गांव के प्राथमिक विद्यालय व सरकारी भवनों पर अंकित किए गए हैं। इसके बाद मोहम्मदपुर अहीर, रहचटी और आरोंज में भी गश्त किया और ग्रामीणों को सुरक्षा का एहसास कराया। फोर्स को देख ग्रामीण लोगों में भय उत्पन्न हुआ, लेकिन जब उन्हें इसके बारे में जानकारी दी गई तो लोगों ने खुद को सुरक्षित महसूस समझा। और लोगों ने इस दौरान फोर्स को गांव में शांति व्यवस्था बनाये रखने का भरोसा दिलाया।