Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बरसात से पहले नगर निगम कर रहा जल भराव के समाधान की योजना तैयार

बरसात से पहले नगर निगम कर रहा जल भराव के समाधान की योजना तैयार

मथुरा: जन सामना संवाददाता। जलभराव की समस्या से महानगर को निजात दिलाने के लिए नगर निगम कार्य योजना तैयार कर रहा है। जिससे बरसात के समय महानगर वासियों और यहां आने वाले पर्यटकों को किसी तरह की समस्या का सामना न करना पडे। मथुरा और वृंदावन में कई स्थान ऐसे हैं जहां बरसात होने पर जलभराव की गंभीर समस्या पैदा हो जाती है और स्थिति को सामान्य होने में कई घंटों का समय लगता है। कुछ एक स्थानों पर इस समस्या का लगभग स्थाई समाधान तलाश लिया गया हैं। जिन चिन्हित स्थलों पर अभी भी जलभराव से निपटने का प्रभावी तरीका नहीं खोजा जा सका है, वहां के लिए नगर निगम कार्य योजना तैयार करने में जुटा है। इसी संबंध में नगर आयुक्त शशांक चौधरी की अध्यक्षता में नगर के विभिन्न क्षेत्रों में होने वाले जल भराव की समस्या से आम जनमानस को राहत पहुंचने की दृष्टिगत बैठक बुलाई गई। बैठक में जल निकासी की कार्य योजना तैयार करने कि लिए विशेषज्ञ संस्था को निर्देशित किया गया कि नगर निगम मथुरा वृंदावन क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में होने वाले जलभराव की निकासी के साथ साथ प्राथमिकता पर प्रमुख स्थल जैसे भूतेश्वर अंडरपास नया बस अड्डा अंडरपास आदि स्थानों को चिन्हित कर विस्तृत कार्य योजना तैयार कराकर जल निकासी हेतु आवश्यक कार्यवाही की जाए। साथ ही बैठक में उपस्थित प्रोजेक्ट मैनेजर सीएनडीएस जल निगम, अधिशासी अभियंता सिविल एवं महाप्रबंधक जल को निर्देशित किया गया कि विशेषज्ञ संस्था के साथ आवश्यक समन्वय स्थापित कर जल निकासी के प्रबंधन हेतु कार्यवाही करना सुनिश्चित करें जिससे आगामी वर्षा ऋतु के दौरान शहर के प्रमुख स्थलों पर होने वाले जल भराव से आम लोगों को होने वाली परेशानी से राहत दिलाई जा सके।