शिकोहाबाद। आगरा मंडल में पहली बार श्री श्याम सखा परिवार समिति द्वारा दो दिवसीय पंचम फाल्गुन महोत्सव धूमधाम से मनाया जायेगा। इसकी जानकारी समिति के पदाधिकारियों ने प्रेसवार्ता मौहल्ला गढ़ैया स्थिति श्री अग्रवाल पंचायती धर्मशाला में आयोजित कर दी। 15 और 16 मार्च को होने वाले कार्यक्रमों की पूरी जानकारी दी गई।
कार्यक्रम में जानकारी देते हुए संस्था के पदाधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार को सुबह 10 बजे से विशाल भव्य निशान यात्रा निकाली जाएगी। निशान यात्रा एटा रोड स्थित चौमुखी महादेव मंदिर से प्रारंभ होकर एटा तिराहा, कटरा बाजार, पक्का तालाब, तहसील तिराहा, नारायण होटल, स्टेट बैंक,बड़ा बाजार होते हुए बड़ा बाजार में ही स्थित बाबा खाटूश्यामजी मंदिर पर विश्राम करेगी। जिसमें कलकत्ता से पधारी पूजा नधानी का लाइव संक्रीर्तन होगा। वहीं शनिवार शाम छह बजे फाल्गुन महोत्सव स्टेशन रोड स्थित नेहा अतिथि गृह में मनाया जायेगा। जिसमें गायक कलाकार विशाल शैली, रजनी राजस्थानी और सरदार रोमी भजन सुनाएंगे। समिति के पदाधिकारीयों ने कार्यक्रम में अधिक संख्या में पहुंच कर धर्मलाभ उठाने की अपील की है। वार्ता के दौरान रवि बंसल, मनु अग्रवाल, पुनीत अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, आकाश सिंह, गगन तोमर, शेखर अग्रवाल, उत्कर्ष अग्रवाल, मयंक अग्रवाल, अंकित अग्रवाल, राजेश अग्रवाल के अलावा अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।