फिरोजाबाद। चंद्रनगर में पहली बार श्री सनातन धर्म जाग्रति हेतु श्रीमद्भागवत सप्ताह कथा एवं ज्ञान यज्ञ का शुक्रवार को कलश यात्रा के साथ शुभारम्भ हो गया। कलश में सैकड़ों महिलाएं पीत वस्त्र धारण कर मंगल कलश धारण कर चल रही थी।
सनातन धर्म जाग्रति हेतु श्रीमद्भागवत सप्ताह कथा एवं ज्ञान यज्ञ की भव्य कलश यात्रा शुभारम्भ राधाकृष्ण मंदिर से महापौर कामिनी राठौर एवं भाजपा महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार ने हरी झंडी दिखाकर किया। कलश यात्रा राधाकृष्ण मंदिर से प्रारम्भ होकर घंटाघर, सदर बाजार, शास्त्री मार्केट, गंज चौराहा, सिनेमा चौराहा, गांधी पार्क चौराहा होते हुए गांधी पार्क के मैदान में बने कथा पंडाल में पहुंचकर सम्पन्न हुई। कलश यात्रा का मार्ग में जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। रथ पर विराजमान आचार्य चंद्रप्रकाश शास्त्री के साथ सैकड़ो महिलाऐं सिर पर मंगल कलश धारण कर आगे चले रही थी। कलश यात्रा में यज्ञाचार्य शिवम उद्गल, पार्षद विजय शर्मा, गौरव कृष्ण, अनुपम शर्मा, अजय अग्रवाल, रेनू अग्रवाल, ममता वर्मा, नेतराम वर्मा, दीपशिखा भदौरिया, मनीष भदौरिया आदि मौजूद रहे।
Home » मुख्य समाचार » सुहागनगरी में सनातन धर्म जाग्रति हेतु श्रीमद्भागवत कथा का मंगल कलश यात्रा के साथ हुआ श्रीगणेश