कानपुर देहात। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत जिलाधिकारी आलोक सिंह ने कलेक्ट्रेट के समीप बने ईवीएम वेयरहाउस का त्रैमासिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ईवीएम वीवीपैट के रखरखाव, साफ-सफाई व अन्य संबंधित व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि ईवीएम, वीवीपैट वेयरहाउस की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाए तथा सीसीटीवी कैमरे संचालित रहे व सुरक्षा व्यवस्था में लगे पुलिस कर्मी, गार्ड मुस्तैद रहे। उन्होंने कहा कि इस कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही न होने पाए। इसी दौरान जिलाधिकारी व राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियां के सम्मुख एवं वेयरहाउस में लगे तालों को सील बंद भी किया गया। इस मौके पर राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियां में समाजवादी पार्टी से शेखू खान, भाजपा से श्यामू शुक्ला, सीपीआई से राम औतार भारती, कांग्रेस से शमीम कुरैशी के साथ सम्बन्धित अधिकारीगण आदि उपस्थित रहे।