Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बालिकाएं एवं महिलाऐं भी स्काउट गाइड में प्रतिभाग करें

बालिकाएं एवं महिलाऐं भी स्काउट गाइड में प्रतिभाग करें

रायबरेली। गाइड कमिश्नर्स कॉन्फ्रेंस में एम्पावरिंग लीडर्स स्प्रिंग फ्यूचर फॉर हर वर्ल्ड थीम के अंतर्गत उत्तर प्रदेश से 5 सदस्यों कामिनी श्रीवास्तव, पूनम सिद्धू, निरूपमा बाजपेई, डॉ साधना शर्मा एवं डॉ गीता आदि ने संगम, वैक्स वर्ल्ड सेंटर, पुणे महाराष्ट्र में 14-18 मार्च 2024 तक प्रतिभाग किया। कॉन्फ्रेंस का मुख्य उद्देश्य बालिकाओं एवं युवा महिलाओं को सभी स्काउटिंग गाइडिंग के अंतर्गत मैनेजमेंट में प्रतिभाग कराना एवं एक कमिश्नर की जिम्मेदारी, बालिकाओं में नेतृत्व की आवश्यकता और अनुभव एवं अंतरराष्ट्रीय लीडरशिप आदि विषयों पर विस्तृत रुप से चर्चा एवं परिचर्चा हुई । पूरे भारत से 62 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम की मुखिया मैडम दर्शना ने प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया। इस अवसर पर कामिनी श्रीवास्तव SOC(G), पूनम सिद्धू ASOC(G), निरुपमा बाजपेई DGC(G), डॉ. साधना शर्मा DTC(G) , डॉ .गीता DC(G) मौजूद रहीं।