फिरोजाबाद। एडिफाई वर्ल्ड स्कूल में ग्रेजुशन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें नन्हे-मुन्ने बच्चों ने रंगारंग प्रस्तुतियों के माध्यम से कार्यक्रम में चार-चांद लगा दिये। कार्यक्रम का शुभारम्भ सरस्वती वंदना से हुआ। इसके बाद नन्हे-मुन्ने बच्चों ने नृत्य, स्पीच, स्टोरी, नाटक, कविता के माध्यम से सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम में विद्यालय के डायरेक्टर्स एवं प्रधानाचार्या ने आई से लेकर कक्षा तीन तक के बच्चों के बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करने के साथ गाडन, कैंप एवं सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में बच्चों के साथ उनके अभिभावकों ने खेलकूद का आनंद लिया। प्रधानाचार्या शालिनी एडवर्ड ने कहा कि ग्रजेुएशन सेरेमनी का उद्देश्य बच्चों को अगले पड़ाव में प्रवेश करना है। इस तरह के कार्यक्रम से बच्चों में आत्मविश्वास पैदा होता है। जो उन्हें जीवन में आगें बढ़ने तथा सफलता प्राप्त करने में मद्द करता है। इस दौरान विद्यालय के डायरेक्टर्स ललितेश जैन, मुकेश जैन, हेमंत अग्रवाल, विवेक अग्रवाल, डॉ मयंक भटनागर, विख्यात भटनागर आदि मौजूद रहे।