Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » संपूर्ण समाधान दिवस में आई 149 शिकायतें

संपूर्ण समाधान दिवस में आई 149 शिकायतें

2017.09.05. 09 sspnews gpघाटमपुर, कानपुर, संवाददाता। स्थानीय विकास खंड कार्यालय सभागार में माह का पहला संपूर्ण समाधान दिवस अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व संजय सिंह चैहान की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। जिसमें बरीपाल के मजरा हरिपुर पराए मनरेगा मजदूरों ने शिकायत की गांव के तालाब की खुदाई का पैसा रोजगार सेविका रीता पाल व पंचायत सचिव लवकुश वर्मा द्वारा अभी तक नहीं दिया गया है तथा वर्तमान सचिव जय प्रकाश वर्मा द्वारा विकास कार्य नहीं कराए जा रहे हैं। ग्रामीण अमर सिंह यादव ने मांग की है कि सूखे की स्थिति को देखते हुए मजदूरों को जाॅब कार्ड वह मजदूरी दी जाए। गांव सरगांव से आई विधवा गीता देवी शुक्ला ने शिकायत की। कई तहसील दिवसों में शिकायत के बावजूद उसे न तो विधवा पेंशन मिली और ना ही काॅलोनी शौचालय ही मिले हैं। कस्बे के मोहल्ला कृष्णा नगर निवासी अमित कुमार ने शिकायत की। एक सरकारी कर्मचारी द्वारा कन्या पाठशाला भूमि पर कब्जे का प्रयास किया जा रहा है। तहसील दिवस में मुख्य रुप से उप जिलाधिकारी संजय सिंह, तहसीलदार शशि भूषण मिश्रा, एसडीओ विद्युत जयप्रकाश, नायब तहसीलदार मौजीलाल आदि ने शिकायतें सुनी। कुल 149 शिकायत प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिनमें 8 शिकायतों का मौके पर निस्तारण कर दिया गया।