Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » श्री गोविंद भगवान रथ यात्रा महोत्सव के नवम दिवस अर्पित किए छप्पन भोग

श्री गोविंद भगवान रथ यात्रा महोत्सव के नवम दिवस अर्पित किए छप्पन भोग

हाथरस। वार्ष्णेय समाज द्वारा संचालित मंदिर श्री गोविंद भगवान पर श्री गोविंद भगवान रथ यात्रा महोत्सव के अंतर्गत आज नवम दिवस पर भव्य फूल बंगला सजाया गया एवं श्री गोविंद भगवान को छप्पन भोग अर्पित किए गए। गोविंद जी का भव्य श्रृंगार किया गया और महाआरती रजनी वार्ष्णेय धर्मपत्नी प्रवीण वार्ष्णेय गोल्ड मोहर वालों द्वारा की गई। तदुपरांत मेला अध्यक्ष दीप्ति वार्ष्णेय द्वारा रजनी वार्ष्णेय एवं प्रवीण वार्ष्णेय को पटका पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। देर रात्रि तक भक्तों का ताँता मंदिर पर लगा रहा। गोविंद जी को अर्पित भोग का वितरण किया गया। पूरे मंदिर को गुलाब एवम गेंदा के फूलों से सजाया गया। पूरा मंदिर परिसर फूलों की महक से सुगंधित हो रहा था। श्रद्धालु भक्तों ने संकीर्तन किया। इस अवसर पर दीप्ति, सीमा, माधुरी, रजनी आँधीवाल, प्रीति, अनुपम, अनुराधा, रितु, नम्रता, साक्षी, प्रीति, पूजा, डिंपल, आरती, मीनाक्षी, कुसुम, तुलसी रानी, श्वेता, उषा, रितु, भावना, प्रभा, दीपिका, वंदना, शिखा, सीमा, आशा, कल्पना, मंदिर अध्यक्ष मुकुल आनंद, मंदिर संरक्षक कृष्ण मुरारी वार्ष्णेय, मेला अध्यक्ष प्रतिनिधि नवीन गुप्ता, अतुल चौधरी, लक्ष्मीकांत वार्ष्णेय, मदन गोपाल वार्ष्णेय, योगेश वार्ष्णेय शानू, रंजीत वार्ष्णेय, मनु आनंद, योगेंद्र क़ुल्ली, संचय नवीन, मनोज, विपिन वार्ष्णेय, दीपक वार्ष्णेय, संदीप वार्ष्णेय, मंदिर कमेटी के सदस्य एवं शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।