Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » भाई चारे और आपसी प्रेम के प्रतीक हैं मेलेः राजू सिंह

भाई चारे और आपसी प्रेम के प्रतीक हैं मेलेः राजू सिंह

शिकोहाबादः जन सामना संवाददाता। असुआ में आयोजित श्री ठाकुर जी महाराज मेला का उद्घाटन वरिष्ठ समाजसेवी राजू सिंह कुशवाहा ने फीता काट कर किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि ग्रामीण मेले भाईचारे और आपसी प्रेम के प्रतीक होते हैं।
उन्होंने कहा कि ग्रामीण अंचल में मेला आयोजन करने से जहां ग्रामीण जनता को मनोरंजन का साधन मिलता है। इसके साथ ही हमारी संस्कृति को भी बनाये रखने में मेला सहायक होते हैं। मेला में जब ग्रामीण दूर दराज से आकर मिलते हैं तो उनके अंदर आपसी प्रेम और भाईचारा की भावना दिखाई देती है। उन्होंने कहा कि इस तरह के मेले ग्रामीण अंचल में आयोजित किये जाते रहने चाहिए। मेले सभी में सहयोग एवं सम्मान की भावना पैदा करते हैं। उन्होंने सभी मेला कमेटी आयोजकों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर दिनेश कुशवाहा, डॉ. अभिषेक कुशवाहा, डॉ. अमित कुमार रघुवंशी, निरंजन कुशवाहा, पूर्व बीडीसी डॉ. अनुज कुशवाहा, डॉ. अमन कुशवाहा, त्रिलोक सिंह कुशवाहा, लक्ष्मन कुशवाहा, महेंद्र कुशवाहा, दिनेश बौहरे, प्रेम शंकर कुशवाहा, आकाश कुशवाहा, नवनीत, नीतेश कुमार, विशाल कुशवाहा के साथ असुआ, शाहपुर, नगला बिलौटिया, नौशहरा आदि से काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।