फिरोजाबाद/शिकोहाबादः जन सामना संवाददाता। सपा नेता बाहुबली मुख्तार अंसारी की जेल में हार्ट अटैक से हुई मौत के बाद पूरे प्रदेश में सतर्कता बढ़ा दी। इसी को ध्यान में रखते हुए शुक्रवार को जुमे की नमाज को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट रहा। डीएम-एसएसपी ने मिश्रित आबादी क्षेत्रों का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। साथ ही लोगों से शांति बनाएं रखने की अपील की।
बांदा जेल में सपा नेता एवं बाहुबली मुख्तार अंसारी की हार्ट अटैक से मृत्यु हो गई। जिसके बाद पूरे प्रदेश में पुलिस को सतर्क रहने के निर्देश दिये गये। शुक्रवार को सुबह से डीएम रमेश रंजन, एसएसपी सौरभ दीक्षित ने प्रशासनिक अधिकारियों के संग मिश्रित आबादी क्षेत्रों में भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। वहीं अपर जिलाधिकारी अभिषेक सिंह, एसपी सिटी सर्वेश मिश्रा, नगर मजिस्ट्रेट राजेंद्र सिंह, सीओ सिटी हिमांशु गौरव अपनी पूरी टीम के साथ नगर में भ्रमण करते हुए नालबंद चौकी पर कैंप करके व्यवस्थाओं को देखते रहे। वहीं करबला कमेटी के अध्यक्ष हिकमत उल्ला खॉ भी अपनी टीम के साथ भी प्रशासन का सहयोग करते नजर आए। वहीं गुरुवार की रात को एसपी ग्रामीण कुमार रणविजय सिंह ने फोर्स के साथ पूरे शिकोहाबाद नगर में गश्त की। इसके बाद सुबह 11 बजे एसपी ग्रामीण कोतवाली में आकर बैठ गये और यहीं से पूरे नगर पर नजर रखी। उन्होंने जुमे की नमाज से पहले मुस्लिम आवादी में गश्त भी की। नमाज अता होने के बाद प्रशासन ने राहत की सांस ली। हालांकि पुलिस प्रशासन पूरी मुस्तैदी से नजर बनाये रखा।