Wednesday, December 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पीडी जैन मार्केट एसोसिएशन के अध्यक्ष बने विकास व महामंत्री अमर

पीडी जैन मार्केट एसोसिएशन के अध्यक्ष बने विकास व महामंत्री अमर

फिरोजाबाद। पीडी जैन मार्केट एसोसिएशन की एक बैठक उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के महानगर अध्यक्ष अंबेश शर्मा की अध्यक्षता में गुरु कृपा पटाखा क्रैकर्स लहरी कंपाउंड पर संपन्न हुई। बैठक में सर्वसम्मति से पीडी जैन मार्केट एसोसिएशन का विधिवत चुनाव संपन्न हुआ।
सोमवार को चुनाव अधिकारी रामबाबू झा, अजय उपाध्याय की देखरेख में पीडी जैन मार्केट एसोसिशन का चुनाव कराया गया। जिसमें विकास लहरी को निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया। वहीं महामंत्री अमर अग्रवाल, कोषाध्यक्ष विपिन तिवारी को बनाया गया। संरक्षक मंडल में हृदय शर्मा, सूरजपाल झा, कप्तान सिंह राजपूत, छोटेलाल कुशवाहा, उपाध्यक्ष विष्णु झा, करण गुप्ता, अजय यादव, महानगर सचिव राज्यपाल यादव, बाजार कमेटी सचिव लक्ष्मण शर्मा, शिव ठाकुर, सुबोध कुमार सहित 21 व्यापारियों की कार्यकारिणी को निर्वाचित किया गया। बैठक में रमाशंकर दादा, चंचल गोयल, आकृति सहयोगी, विवेक कौशल, सुभाष यादव, फूलन सिंह बघेल, रामू गोला, मुन्नालाल गोला, अमर अग्रवाल, करण गुप्ता, जयवीर सिंह, लक्ष्मण कुमार, राहुल अग्रवाल, सनी यादव एडवोकेट आदि व्यापारी मौजूद रहे।