Wednesday, December 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » कांग्रेसी 18 दिसम्बर को विभिन्न मुद्दों पर विधानसभा का करेंगे घेराव

कांग्रेसी 18 दिसम्बर को विभिन्न मुद्दों पर विधानसभा का करेंगे घेराव

फिरोजाबाद। कांग्रेस प्रदेश नेतृत्व के आवाहान पर 18 दिसम्बर को लखनऊ विधानसभा का घेराव किया जायेगा। इसी संबंध में महानगर अध्यक्ष साजिद बेग ने प्रेसवार्ता का आयोजन किया।
महानगर अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश की बदहाल स्वास्थ्य सेवाऐं, बिजली कम्पनियों का निजीकरण करने, बदहाल कानून व्यवस्था, युवाओं और किसानों की समस्याओं को लेकर 18 दिसंबर को प्रदेश अध्यक्ष अजय राय एवं महासचिव अभिनाश पांडे के नेतृत्व में लखनऊ विधानसभा का घेराव किया जायेगा। जिसमें अधिक से अधिक संख्या में कार्यकर्ता लखनऊ पहुंचेगे और कार्यक्रम का सफल बनाएंगे। प्रेसवार्ता के दौरान निवर्तमान प्रदेश सचिव प्रकाश निधि गर्ग, वकार खालिक, यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष चाँद कुरैशी, पार्षद नुरूल हूदा लाला राईन गाँधी आसदि मौजूद रहे।