Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पुरानी पेंशन बहाली को काली पट्टी बांध कर्मचारियों ने जताया विरोध

पुरानी पेंशन बहाली को काली पट्टी बांध कर्मचारियों ने जताया विरोध

फिरोजाबाद। सोमवार को विकास भवन परिसर में राज्य कर्मचारी महासंघ द्वारा पुरानी पेंशन बहाली की मांग की गई। कर्मचारियों ने काला दिवस मनाते हुए काली पट्टी बांधकर विरोध जताया। जिलाध्यक्ष प्रेमप्रकाश कुशवाह ने कहा कि एक अप्रैल 2005 को ही पुरानी पेंशन समाप्त की गई थी। जिसके विरोध में सोमवार को काला दिवस मनाकर चाय पर चर्चा की गई। विभिन्न कार्यालयों के कर्मचारियों ने अपने-अपने कार्य स्थलों पर बांह में काली पट्टी बांधकर विरोध जताया। चाय पर चर्चा के दौरान राज्य कर्मचारी महासंघ केमिनिस्ट्रियल एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष अनिल कुमार, युवा कल्याण के रमेश चंद्र शाक्य, ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के पूर्व जिलाध्यक्ष मुलायम सिंह, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी महासंघ के महामंत्री योगेश चंद्र यादव, कृषि विभाग के संजय सिंह एवं चालक संघ के दीपू यादव प्रमुख रूप से मौजूद रहे।