Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » कूड़े के ढेर में मिली लाखों रू. की एक्सपायरी दवा, मजिस्ट्रेटी जांच कराने की मांग

कूड़े के ढेर में मिली लाखों रू. की एक्सपायरी दवा, मजिस्ट्रेटी जांच कराने की मांग

फिरोजाबादः संवाददाता। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के महानगर अध्यक्ष अंबेश शर्मा के नेतृत्व में व्यापारियों का एक प्रतिनिधिमंडल ने कलैक्ट्रट पर डीएम की अनुपस्थिति में प्रशासनिक अधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में कहा है कि जिला अस्पताल में कूड़े के ढेर में लाखों रुपए की एक्सपायरी डेट की दवा मिली थी। जिसकी जिलाधिकारी से उक्त मामले की मजिस्ट्रेट जांच कराकर दोषियों के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही किये जाने की मांग की है। प्रतिनिधि मंडल में रामाशंकर यादव दादा, चंचल गोयल, परशुराम लालवानी अर्जेश उपाध्याय, पवन दीक्षित, विवेक कौशल, नवीन उपाध्यक्ष, नितेश वर्मा आदि व्यापारी मौजूद रहे।