Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » कार्मिकों का प्रथम रेंडमाइजेशन एनआईसी में हुआ सम्पन्न

कार्मिकों का प्रथम रेंडमाइजेशन एनआईसी में हुआ सम्पन्न

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। जिलाधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी रमेश रंजन की अध्यक्षता में लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 में लगाए जाने वाले कार्मिकों का प्रथम रेंडमाइजेशन गुरुवार को एनआईसी विकास भवन में किया गया। जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी के मार्गदर्शन में 9, 10 एवं 12 अप्रैल को शहर के महात्मा गांधी बालिका कॉलेज, स्टेशन रोड में मास्टर ट्रेनर द्वारा पीठासीन अधिकारियों एवं मतदान अधिकारी प्रथम की प्रथम ट्रेनिंग कराई जाएगी। इसके लिए मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा जैन ने सभी कार्यालयाध्यक्षों को निर्देशित किया है कि वह अपने सभी मतदान कार्मिक, पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी प्रथम, मतदान अधिकारी द्वितीय एवं मतदान अधिकारी तृतीय की ड्यूटी आदेश एनआईसी विकास भवन से पांच अप्रैल को प्रातः10 बजे से प्राप्त करते हुए अपने सभी कार्मिकों को उपलब्ध करा दें।