Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » आगरा मंडल का वित्तीय वर्ष में टिकट चैकिंग में उत्कृष्ट प्रदर्शन

आगरा मंडल का वित्तीय वर्ष में टिकट चैकिंग में उत्कृष्ट प्रदर्शन

मथुरा: श्याम बिहारी भार्गव। मंडल रेल प्रबंधक तेज प्रकाश अग्रवाल के निर्देशन में आगरा मंडल द्वारा इस वित्तीय वर्ष में विभिन्न आय स्रोतों से अधिक आय अर्जन हेतु निरंतर प्रयास किये जा रहे है। वाणिज्य विभाग आगरा मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अमित आनंद, मंडल वाणिज्य प्रबंधक कु. प्रशस्ति श्रीवास्तव, सहायक वाणिज्य प्रबन्धक कोचिंग वीरेंद्र सिंह, सहायक वाणिज्य प्रबन्धक फ्रेट अनिल श्रीवास्तव के मार्ग दर्शन में टिकट जांच के माध्यम से वित्तीय वर्ष में माह अप्रैल-23 से मार्च-24 तक की अवधि में आगरा मंडल मे बिना टिकट, अनियमित टिकट धारक, बिना बुक्ड लगेज, आदि पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से कुल- 448038 केस दर्ज किए जिनसे जुर्माना स्वरूप रु 26.92 करोड़ वसूला गया। इस वित्तीय वर्ष में 18.75 करोड़ का लक्ष्य दिया गया था जिसके उपलक्ष्य मे आगरा मंडल द्वारा 43.57 प्रतिशत अधिक 26.92 करोड़ प्राप्त किया हैद्य मंडल के प्रमुख स्टेशन जिसमे आगरा छावनी रेलवे स्टेशन पर कुल- 19489 केस दर्ज किए जिनसे जुर्माना स्वरूप रु 1.15 करोड़, मथुरा जं. रेलवे स्टेशन पर कुल- 6809 केस दर्ज किए जिनसे जुर्माना स्वरूप रु 40.41 लाख , आगरा किला रेलवे स्टेशन पर कुल- 11401 केस दर्ज किए जिनसे जुर्माना स्वरूप रु 61.11 लाख जुर्माना वसूला गया। मंडल द्वारा मार्च -2024 में बिना टिकट, अनियमित टिकट धारक, बिना बुक्ड लगेज, आदि पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से कुल- 37699 केस दर्ज किए जिनसे जुर्माना स्वरूप रु 2.16 करोड़ वसूला गया। उक्त सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन में टीटीआई/आगरा छावनी राज कुमार सिंह ने सबसे अधिक राजस्व वसूला इन्होने इस वित्तीय वर्ष के दौरान 9384 केस दर्ज कर 65.43 लाख रुपये रेलवे के खाते में जमा कराए तथा प्रथम स्थान पर रहे, टीटीआई/ आगरा किला पी.के. बैरवा 12951 केस दर्ज कर 64.18 लाख रुपये द्वितीय स्थान पर रहे, टीटीआई/आगरा किला सुनील अग्रवाल 11283 केस दर्ज कर 57.76 लाख रुपये तृतीय स्थान पर रहेद्य जनसम्पर्क अधिकारी आगरा, कु. प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि भविष्य में भी मंडल द्वारा रेलवे स्टेशनों एवं आरक्षित/अनारक्षित यात्री गाड़ियों में नियमित रूप से सघन टिकट जाँच कराई जायेगी ताकि बिना टिकट यात्रियों की यात्रा पर अंकुश लगाया जा सके द्य सभी यात्रियों से अनुरोध किया जाता है कि वैध टिकट लेकर ही यात्रा करें।