Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़

अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़

फिरोजाबाद। जसराना पुलिस ने बंद पड़े ईंट भट्ठे में तमंचा बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मौके से 11 तमंचे और कारतूस समेत तमंचे बनाने के उपकरण भी बरामद किए हैं। आरोपी एक तमंचे को 5 हजार में बेचते थे। लोकसभा चुनाव को लेकर तमंचों की डिमांड अधिक हो रही थी। एसपी ग्रामीण कुमार रणविजय सिंह ने पुलिस लाइंस में बताया कि नगला राम चौराहे के पास पुलिस ने भट्ठे पर छापा मारा तो मौके पर देवेंद्र सिंह और रामशंकर उर्फ छोटे निवासी मोहम्मदपुर तमंचे बनाते मिले। मौके पर आठ बने और तीन अधबने तमंचे और बड़ी संख्या में उपकरण मिले। पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि लोकसभा चुनाव आने वाला है, उसमें तमंचों की मांग बढ़ जाती है। इसीलिए वे तमंचे बना रहे थे, ताकि चुनाव में महंगे दामों पर बेच सकें। मुनाफे को वे बराबर बांट लेते हैं। एक तमंचा वह पांच हजार में बेचते हैं। आरोपित देवेन्द्र ने बताया कि वह पूर्व में भी थाना नसीरपुर एवं थाना अवागढ़ एटा से अवैध तमंचे बनाने के मामले में जेल जा चुका है। उस पर अलग-अलग मामलों में कुल सात मुकदमे हैं। एसपी ग्रामीण ने बताया कि चुनाव से पहले फिरोजाबाद पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। इनके पकड़े जाने से काफी हद तक अपराध पर लगाम लग सकेगी और अवैध रूप से बेचे जाने वाले तमंचों की बिक्री में भी कमी आएगी।