मथुरा। वात्सल्य ग्राम स्थित संविद गुरुकुलम बालिका सैनिक स्कूल में हनुमान जन्मोत्सव को हर्षाेल्लास उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर 551 बेटियों ने सैनिक वेश में सुंदरकांड का सस्वर पाठ किया। वात्सल्य ग्राम की अधिष्ठात्री साध्वी ऋतंभरा ने दीप प्रज्वलित करते हुए कहा कि महाबली हनुमान को संकट मोचन कहा जाता है। आज हनुमान जी का दिन भी है और उनका जन्मदिन भी है। आज के दिन हनुमान जी की पूजा अर्चना का फल शताधिक मिलता है। संविद की 551 बेटियों ने पंडित रूपेश भारद्वाज के नेतृत्व में संगीतमय सुंदरकांड का सस्वर पाठ किया। इस अवसर पर उपस्थित सैकड़ों अभिभावक एवं आगन्तुकों ने भी सुंदर काण्ड कि पाठ किया। मुख्य अतिथि के रूप में भास्कर शर्मा, डी आई ओ एस, मथुरा उपस्थित रहे। इस अवसर पर संविद के अध्यक्ष संजय गुप्ता, शिक्षा निदेशक सुमनलता, नूतन चंद्रा, प्रधानाचार्या कल्याणी दीक्षित तथा महेश गर्ग, प्रमोद गर्ग, महेश खंडेलवाल, स्वामी सत्यशील, निरंजन शर्मा, कुलभूषण गुप्ता, अनीता चतुर्वेदी आदि उपस्थित रहे। अंत में आरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया और संचालन राधिका ने किया।