फिरोजाबाद। भारतीय जनता पार्टी की लोकसभा चुनाव प्रबंधन समिति व कोर कमेटी की संगठनात्मक बैठक में भाजपा प्रदेश महामंत्री धर्मपाल सिंह ने लोकसभा क्षेत्र के शक्तिकेंद्र के पन्ना प्रमुखों को सक्रिय रहकर कार्ययोजना पर अमल करने पर जोर दिया। उन्होने कहा कि फिरोजाबाद लोकसभा क्षेत्र में पुनः कमल खिले। इसके लिए कार्यकर्ताओ को अपने-अपने बूथों पर सक्रिय रहकर कार्ययोजना तैयार करें, ताकि बूथ जीता चुनाव जीता जा सके। साथ ही सभी भाजपा पदाधिकारियों को आगामी सात मई को अधिक मतदान हेतु एवं अबकी बार 400 पार के संकल्प पर कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया। इस दौरान लोकसभा प्रभारी शिवशंकर शर्मा, जिलाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह, महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार, सदर विधायक मनीष असीजा विधायक, टूंडल विधायक प्रेमपाल धनगर, महापौर कामिनी राठौर, सुनील पांडे, लोकसभा संयोजक वृंदावनलाल गुप्ता, पूर्व विधायक हरिओम यादव, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष विजय प्रताप सिंह छोटू, पूर्व जिलाध्यक्ष मानवेंद्र प्रताप सिंह लोधी, ओमप्रकाश वर्मा, जिला मीडिया प्रभारी डॉ अमित गुप्ता, शशि कला यादव, बविता चौहान, दीपक चौधरी, केशव फोजी, कमलेश राजपूत ब्लॉक प्रमुख, सतीश यादव, शिवशंकर शर्मा, सत्यवीर गुप्ता, सुरेंद्र सावन झा, श्रीनिवास शर्मा, राधेश्याम यादव, अवधेश पाठक, राजकुमार छिब्बर, राजीव गुप्ता सहित जनप्रतिनिधियों सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Home » मुख्य समाचार » लोकसभा क्षेत्र के शक्तिकेंद्र के पन्ना प्रमुख सक्रिय रहकर कार्ययोजना पर करें अमलः धर्मपाल सिंह