चन्दौली। बीती रात पी डी डी यू नगर में सेप्टिक टैंक में सफाई के क्रम में जहरीली गैस से मृत हुए मामले में जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे एवं पुलिस अधीक्षक डा. अनिल कुमार द्वारा मृतकों के परिजनों से मुलाकात की गई। इस दौरान जिलाधिकारी ने पीड़ित परिवार जनों को सांत्वना बधाते हुए हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया। जिलाधिकारी ने पीड़ित परिवार को सभी संभव मदद दिए जाने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक पोस्टमार्टम हाउस भी गए।
बीती रात्रि को सैप्टिक टैंक की सफाई के क्रम में भरतलाल जायसवाल पुत्र लालता प्रसाद जायसवाल निवासी न्यू महाल मुगलसराय, जनपद चन्दौली के घर सीवर की सफाई करते समय विनोद रावत पुत्र अशोक उम्र 35 वर्ष, लोहा पुत्र अधायी उम्र 30 वर्ष व कुंदन पुत्र दया उम्र 40 वर्ष निवासीगण काली महाल की सीवर की जहरीली गैस से तबीयत खराब हो गयी। जिला अस्पताल में डॉक्टर द्वारा मृत घोषित कर दिया गया। इनको बचाने में मकान मालिक का लड़का अंकुर जायसवाल पुत्र भरत जायसवाल की भी मृत्यु हो गयी, जिसकी उम्र 25 वर्ष थी। सभी शवों का पोस्टमार्टम किया जा चुका है एवं अंतिम संस्कार किया जा रहा है। नगरपालिका परिषद, पं दीनदयाल उपाध्याय नगर, जनपद चन्दौली द्वारा दाह संस्कार हेतु प्रत्येक मृतकों के परिजन को 10 हजार रू दिया गया है। उक्त प्रकरण दैवीय आपदा से आच्छादित होने के कारण वर्णित शासनादेश के क्रम में प्रत्येक मृतक के परिवार को 4 लाख रू अहैतुक सहायता राशि भी उपलब्ध करा दी जाएगी।