Monday, May 20, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बांके बिहारी मंदिर प्रबंधन ने श्रद्धालुओं के लिए जारी की अपील

बांके बिहारी मंदिर प्रबंधन ने श्रद्धालुओं के लिए जारी की अपील

मथुरा। विश्व प्रसिद्ध ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में वर्ष भर में एक बार होने वाले चरण दर्शन के मौके पर बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए एक अपील जारी की है। जिसमें मंदिर प्रबंधन ने अक्षय तृतीया पर मंदिर पधारने वाले सभी भक्तों का स्वागत करते हुए कहा कि सभी भक्तगण भीड़ एवं यात्रा मार्गो की सही स्थिति का आकलन करने के पश्चात ही वृंदावन की यात्रा करें। वहीं साथ ही सभी श्रद्धालुओं से अपील की गई है कि सभी भक्तगण एकल मर्गीय रूट चार्ट एवं नियमों का पालन करते हुए ही मंदिर में प्रवेश करें। साथ ही पब्लिक एड्रेस सिस्टम से लगातार की जा रहे अनाउंसमेंट और सूचना को ध्यानपूर्वक सुनते हुए उसका पालन करें। मंदिर प्रबंधन ने भीड़ के समय वृद्ध, दिव्यांगजन, छोटे बच्चे एवं बीमार व्यक्ति का स्वास्थ्य संबंधी रोगी व्यक्तियों से मंदिर परिसर में ना आने एवं अपने साथ जल एवं आवश्यक दवाइयां रखने की अपील की है। श्रद्धालुओं से अपील की गई है कि मंदिर परिसर के समीप जूता चप्पल रखने की उचित व्यवस्था नहीं है। जिसके चलते मंदिर प्रबंधन के द्वारा जगह जगह पर जूता घर बनाए गए हैं। सभी श्रद्धालु उन्ही जूता घरों में अपने जूता चप्पल उतार कर आए। वहीं जेब कतरे, चेन स्नेचर व मोबाइल चोरों से सतर्क रहने एवं सावधान रहने की अपील की है। मंदिर प्रबंधन ने वृद्ध एवं बच्चों की जेब में नाम पता व फोन नंबर की पर्ची लिखकर रखने की भी अपील की है। जिससे कि परिजनों से बिछड़ने पर उनको जल्द से जल्द सूचित किया जा सके। साथ ही दर्शन करने वाले दर्शनार्थियों से संदिग्ध गतिविधि एवं संदिग्ध वस्तु की सूचना सुरक्षा कर्मियों को देने की भी अपील की है। मंदिर प्रबंधन ने श्रद्धालुओं से रास्ते में खड़े होकर सेल्फी खींचने व मार्ग रोक कर फोटो न खींचने को लेकर भी अपील की है।