चकिया, चंदौलीः संवाददाता। किड्स किंगडम कॉन्वेंट स्कूल बियासड़ के छात्र-छात्राओं ने मतदाता जागरूकता रैली निकाली और मतदान के प्रति ग्रामीणों को जागरूक किया। मतदाता रैली विद्यालय परिसर से निकलकर प्राथमिक विद्यालय से होते हुए ग्राम सभा बियासड़ के अंतिम छोर इसहुल पुल के रास्ते से विद्यालय परिसर में आकर समाप्त हुई। विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने अपनी ताकत पहचान लो चलो करें हम सब मतदान, वोट मेरा भविष्य, पहले मतदान फिर जलपान आदि नारों के माध्यम से लोगों को 1 जून को अपने बूथ पर जाकर मतदान करने की अपील की। इस दौरान प्रबंधक मिथिलेश पांडे ने कहा कि हमारा लोकतंत्र तभी मजबूत होगा जब शत प्रतिशत मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करे। इस मौके पर प्रधानाचार्या राजकौर, श्वेता पांडे, आशुतोष तिवारी, शिवम केशरी, पंकज मौर्या, गीता चौहान, पूजा, अंकित चौहान, आरती सहित काफी संख्या में छात्र-छात्राओं के साथ शिक्षक मौजूद रहे।