Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » ‘ईवी चार्जिंग वे अहेड’ विषयक पर एक दिवसीय वर्कशॉप का आयोजन

‘ईवी चार्जिंग वे अहेड’ विषयक पर एक दिवसीय वर्कशॉप का आयोजन

लखनऊ। मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने गोमती नगर स्थित होटल हयात में यूपी रिन्यूवेबल एण्ड ईवी इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड द्वारा ‘ईवी चार्जिंग वे अहेड’ विषय पर आयोजित एक दिवसीय वर्कशॉप में मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया। वर्कशॉप में भारत सरकार, राज्य सरकार एवं प्रदेश के ऊर्जा क्षेत्र के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ-साथ उद्योग जगत के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। अपने संबोधन में मुख्य सचिव ने कहा कि आने वाला समय इलेक्ट्रिक वाहनों का है। जिस अनुपात में इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग में लगातार वृद्धि हो रही है, उसी अनुपात में ईवी चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर बढ़ाने होंगे। भारत का वर्ष 2070 से पूर्व नेट जीरो एमिशन का लक्ष्य पूरा करना है। उत्तर प्रदेश इलेक्ट्रिक वाहनों के निर्माण का केन्द्र बने इसके लिये सरकार पूरा प्रयास कर रही है। पर्यावरण के लिये जरूरी भी है कि इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा दिया जाये। सरकार इसके लिये सभी तरह के इलेक्ट्रिक वाहनों पर सब्सिडी दे रही है। उन्होंने कहा कि लखनऊ में अशोक लेलैन्ड इलेक्ट्रिक वाहनों के निर्माण हेतु कारखाना लगा रही है, जहां दो वर्षाे में उत्पादन प्रारम्भ हो जाने की सम्भावना है। इसी तरह टाटा मोटर का भी यहॉ कारखाना स्थापित है। सरकार का प्रयास है कि प्रदेश में इलेक्ट्रिक वाहनों के निर्माण एवं उनकी चार्जिंग हेतु एक सुव्यवस्थित ढ़ाचा एवं इन्फ्रास्ट्रक्चर का निर्माण हो, जिससे प्रदेश आगामी वर्षों में निर्धारित इलेक्ट्रिक वाहनों के निर्माण एवं प्रोत्साहन के लक्ष्य को पूरा कर सकें। उन्होंने कहा कि विगत वर्षों में उत्तर प्रदेश ने विकास के हर क्षेत्र में महत्वपूर्ण और सबसे अच्छा कार्य किया है। आज इलेक्ट्रिक वाहनों को प्रोत्साहित करने के क्षेत्र में भी प्रदेश में तेजी के साथ कार्य हो रहा है। आने वाले वर्षों में इलेक्ट्रिक वाहनों की चार्जिंग के लिए बुनियादी संरचना एवं बेहतर सेवाएं प्रदान करने हेतु एक नई कम्पनी उत्तर प्रदेश रिन्यूवेबल एंड ईवी इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (यूपीरेव) का गठन किया गया है। आने वाले समय में यूपीरेव प्रदेश में ऐसा चार्जिंग इको सिस्टम बनायेगी, जिससे चार्जिंग का एक नेटवर्क प्रदेश में बनेगा। आज का वर्कशॉप भी इसी दिशा में एक कदम है। यह इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने में एक महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगी। उन्होंने कहा कि वाहन में पेट्रोल व डीजल कुछ मिनट में भर जाता है, लेकिन इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग में वक्त लगता है। ऐसे में चार्जिंग सेण्टर पर कैफे, मनोरंजन, बैठने व आराम करने के लिये स्थान होना चाहिये। हाईवे और एक्सप्रेस-वे पर भी प्रत्येक 25 किलोमीटर पर ऐसी व्यवस्था बनानी होगी। उन्होंने बताया कि अयोध्या में इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा दिया गया है, जिससे वहॉ प्रदूषण न हो। 2030 तक प्रदेश में तीस प्रतिशत वाहनों को इलेक्ट्रिक वाहन बनाना है। इसलिये 2022 में इलेक्ट्रिक वाहनों के लिये एक पॉलिसी लायी गयी है, जिसमें इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद पर सब्सिडी का प्राविधान किया गया है। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश के 15 शहरों में 740 इलेक्ट्रिक व्हीकल चल रहे है, जो इलेक्ट्रिक वाहनों के प्रोत्साहन के लिए शुरू की गई फेम-1 व फेम-2 स्कीम के तहत प्राप्त हुए हैं। नगर विकास विभाग के अन्तर्गत अर्बन ट्रान्सपोर्ट कार्पाेरेशन में 2000 इलक्ट्रिक व्हीकल लाने का लक्ष्य रखा गया है। जी 20 के शेरपा अभिताभ कान्त ने अपने सम्बोधन में बताया कि प्रदेश के 10 बड़े शहर लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, आगरा, गाजियाबाद, नोएडा, प्रयागराज, अयोध्या, मेरठ तथा गोरखपुर में ई वाहनों के लिये सबसे ज्यादा अवसर है। उन्होंने 2030 तक इन शहरों में शत-प्रतिशत इलेक्ट्रिक वाहनों के प्रयोग तथा साफ एवं स्वच्छता पर अपना सारगर्भित प्रजेन्टेशन प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि धुए के कारण हो रहे प्रदूषण से मानव की स्वास्थ्य समस्या और बीमारी बढ़ रही है। इससे इंसान की लगभग 8 साल की औसत आयु कम हो रही है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार इलेक्ट्रिक वाहनों को प्रोत्साहित करने की नीति पर तेजी से कार्य कर रही है। इस दिशा में उत्तर प्रदेश सरकार का प्रयास अत्यधिक सराहनीय एवं प्रशंसा योग्य है। उन्होंने सरकार द्वारा ई0वी0 के लिये नई कम्पनी के गठन की प्रशंसा की।
अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त श्री मनोज कुमार सिंह ने कहा कि इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश में इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर तेजी से बढ़ रहा है, जिससे रोजगार सृजन के साथ-साथ बड़े निवेश को आकर्षित करने में मदद मिलेगी। इससे पूर्व, उ0प्र0 पावर कारपोरेशन के अध्यक्ष डॉ0 आशीष कुमार गोयल ने मुख्य सचिव तथा वर्कशॉप में आये हुये प्रतिभागियों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि आज के वर्कशॉप का उद्देश्य प्रदेश में इलेक्ट्रिक वाहनों के विकास के लिये एक महत्वपूर्ण, बेहतर एवं उपयोगी नेटवर्क की नीति का आधार तैयार करना है, जिससे बनायी गयी नयी कम्पनी यू0पी0 रिन्यूवेबिल एण्ड ई0वी0 इन्फ्रास्ट्रक्चर लि0 आगे वर्कशाप में प्राप्त सुझावों के आधार पर बेहतर कार्य कर सके। वर्कशॉप में इण्डिया स्मार्ट ग्रिड फोरम के अध्यक्ष श्री रिजी कुमार पिल्लई, रिवर फ्रन्ट अथॉरिटी के अध्यक्ष व अर्बन प्लानिंग में सलाहकार केशव वर्मा तथा वर्कशॉप को यूपीपीसीएल के प्रबन्ध निदेशक पंकज कुमार ने भी सम्बोधित किया और अपने विचार रखे। वर्कशॉप में 6 सत्र आयोजित किये गये। जिसमें देशभर के ख्याति प्राप्त इलेक्ट्रिक वाहनों से जुड़ी कम्पनियों के प्रतिनिधियों ने अपने विचार रखे। इस वर्कशॉप का आयोजन उ0प्र0 पावर कारपोरेशन, यू0पी0 रिन्यूवेबिल एण्ड ई0वी0 इन्फ्रास्ट्रिक्चर, यू0पी0 नेडा, बी0ई0ई0 तथा इण्डिया स्मार्ट ग्रिड फोरम द्वारा किया गया। कार्यक्रम में भारत के जी 20 शेरपा अमिताभ कांत, यूपीपीसीएल के चेयरमेन डॉ0 आशीष कुमार गोयल, यूपीपीसीएल के एमडी पंकज कुमार सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण आदि उपस्थित थे।