बिंदकी/फतेहपुर। नगर के फरीदपुर मार्ग में स्थित चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल में चल रहे आठ दिवसीय समर कैम्प का समापन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी डॉ० अभिजीत कुमार, नायब तहसीलदार अमरेश सिंह व विशिष्ट अतिथि चेयरमैन राधा साहू, अधिशाषी अधिकारी चन्द्रकृष्ण पांडेय आदि के द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित करके किया गया। इस दौरान लगभग 5 सौ से अधिक बच्चों द्वारा समर कैंप की एक्टिविटी में प्रतिभाग किया गया। बच्चों ने आठ दिवसीय समर कैम्प में रोबोटिक्स, योग, नृत्य, संगीत, ड्राइंग एंड पेंटिंग, ताइक्वांडो, बैडमिंटन, आर्चरी, पब्लिक स्पीकिंग, स्केटिंग, कम्प्यूटर कोडिंग, मैजिक विद साइंस, क्रिकेट, तैराकी सहित अन्य गतिविधियों का सफलतापूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त किया। समर कैंप में बच्चों ने मैजिक शो का भी आनंद लिया। गुरुवार को समर कैम्प के आखिरी दिन अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए बच्चों ने उत्साहित होकर समर कैम्प की विभिन्न गतिविधियों जैसे रोबोटिटिक्स में गणेश, प्रखर कक्षा 7 और निकिता, मोबाशिरा कक्षा 5, कम्प्यूटर कोडिंग में मोहम्मद जैद कक्षा 2 और वंश प्रताप कक्षा 4, आर्चरी में अंश तिवारी और प्रखर विश्वकर्मा, ताइक्वांडो में आदया गुप्ता और आर्यन सोनकर, बैडमिंटन में सुहावनी और कोमल, योग में कल्पना पटेल और शिक्षा सिंह, गायन में अदितिराज और आकृति पाल, मैजिक विद साइंस में यश सिंह और अभय सिंह, ड्राइंग एंड पेंटिंग में सिद्धार्थ और वैष्णवी सोनकर, नॉन फायर कुकिंग में आचमन गुप्ता और हेरा खान, नृत्य में कोमल और आरुषी, स्केटिंग में दीपांजलि और दुर्गेश यादव, क्रिकेट में आयुष ओमर और सूर्यांश दत्ता, पब्लिक स्पीकिंग में इनायत और अंश, बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट में निशांत और शिवा यादव, शतरंज में प्रियांशु और अनमोल तिवारी, कैरम में तुबा और अर्थव सिंह, तैराकी में सुप्रिया और जान्हवी आदि बच्चों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। समर कैंप का आयोजन बच्चों की विभिन्न प्रतिभाओं को निखारने के लिए प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी किया गया। रोबोटिक्स क्लब द्वारा मशीन लर्निंग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके बच्चों द्वारा ऑटोमेटिक फायर एक्सटिंग्विशर और ऑटोमेटिक डोर सिक्योरिटी सिस्टम का मॉडल बनाया गया, जो समूचे विद्यालय के प्रांगण में आकर्षण का केन्द्र रहा। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंध समिति के सुनील श्रीवास्तव, संजय श्रीवास्तव, रेखा श्रीवास्तव, अनुराधा श्रीवास्तव, निर्देशिका प्राची श्रीवास्तव समाजसेवी लक्ष्मीचंद्र उर्फ मोना ओमर व विद्यालय के प्रधानाचार्य नितिन तिवारी ने बच्चों को प्रशस्ति पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया। अंत में विद्यालय का कुशल नेतृत्व कर रहे प्रधानाचार्य नितिन तिवारी ने उक्त आए हुए सभी अतिथियों का आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने समर कैंप के समापन में बच्चों उत्साहित करते हुए कहा कि उक्त सभी एक्टिविटीज में सभी बच्चों ने मेहनत से सफलतापूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त कर लिया है, जिसमें वे स्वयं स्वावलंबी हो सकेंगे। उन्होंने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षक एवं शिक्षिकाएं मौजूद रहे।