नई दिल्लीः कमल नैन नारंग। आज निर्वाचन आयोग के द्वारा लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों से एक दिन पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई। ऐसा भारत के इतिहास में पहली बार हुआ है जब गिनती से पहले आयोग ने प्रेस कांफ्रेंस किया हो। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने सात चरणों की चुनाव प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने बताया कि लोकसभा चुनाव में इस बार 64.2 करोड़ लोगों ने वोट किया। ये अब तक दुनिया के किसी भी देश में होने वाला सबसे अधिक मतदान है। उन्होंने बताया कि इस चुनाव में 31 करोड़ महिला और 33 करोड़ पुरुषों ने मतदान किया। राजीव कुमार ने बताया, लोकसभा चुनाव कराने में करीब चार लाख वाहन, 135 विशेष रेलगाड़ियां और 1,692 हवाई उड़ानों का इस्तेमाल किया गया। दुनिया की सबसे बड़ी चुनावी प्रक्रिया में 68,000 से अधिक निगरानी दल, 1.5 करोड़ मतदान और सुरक्षाकर्मी शामिल थे। सीईसी राजीव कुमार ने सोशल मीडिया पर चुनाव आयुक्तों को लापता जेंटलमैन (Laapata Gentlemen) कहे जाने वाले मीम्स पर कहा, हम हमेशा से यहां थे, कभी गायब नहीं हुए।
सीईसी ने कहा कि चुनाव कर्मियों के सावधानीपूर्वक काम के कारण इस बार कम पुनर्मतदान सुनिश्चित हुआ। हमने 2024 के लोकसभा चुनाव में 39 पुनर्मतदान देखे, जबकि 2019 में 540 पुनर्मतदान हुए थे और 39 में से 25 पुनर्मतदान केवल 2 राज्यों में थे। लोकसभा चुनावों पर मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि यह उन आम चुनावों में से एक है, जिसमें हमने हिंसा नहीं देखी। इसके लिए दो साल की तैयारी की जरूरत थी। सीईसी ने इसी के साथ कहा कि हमने काउंटिंग के लिए भी पूरी तैयारी कर रखी है।