मथुरा। भीषण गर्मी का असर पशु पक्षियों के व्यवहार पर भी पड रहा है। पशु पक्षी भी चिडचिडे हो रहे हैं। तापमान लगातार 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर बना हुआ है। ऐसे में कुत्ता बिल्ली और बंदर जैसे जानवर हिंसक हो रहे हैं और लोगों पर हमलावर हो रहे हैं। जिला चिकित्सालय के सीएमएस डा. मुकुंद बंसल ने बताया कि जिला चिकित्सालय में पहुंच रहे कुत्ता काटे के मरीजों की संख्या पिछले दो महीने से काफी अधिक है। प्रतिदिन 100 से 125 इस तरह के मरीज जिला चिकित्सालय पहुंच रहे हैं। जहां इन्हें रेबीज के इंजेक्शन इनको लगाये जा रहे हैं। मई के मुकाबले जून के महीने में मरीजों की संख्या बढ़ गई है यह बढ़ोतरी करीब 25 प्रतिशत है। जिला चिकित्सालय में रेबीज के इंजेक्शन की पर्याप्त उपलब्धता है। इस मौसम में हर साल ऐसे मरीजों की संख्या बढ़ जाती है। इसे देखते हुए पहले से ही तैयारी रखी जाती है। राजकीय पशु चिकित्सालय जनरल गंज पर तैनात फार्मासिस्ट आरके सारस्वत ने बताया कि इस समय जानवरों में हीट स्ट्रेस की स्थित बनी हुई है। अधिक तापमान का कुत्ता, बिल्ली और बंदर जैसे जानवरों के व्यवहार पर असर पडता है। जब तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंच जाता है और यह स्थिति लगातार बनी रहती है तो ये जानवर चिड़चिडे़ हो जाते हैं और हमलावर भी। श्वान में यह अधिक देखने को मिलता है। ऐसे में कुत्ते हमलावर हो जाते हैं। तापमान में गिरावट के साथ ऐसे केस भी कम आने लगेंगे।