Sunday, June 23, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » आक्रोशः परेशान लोगों ने विद्युत कर्मियों को बनाया बंधक, जर्जर लाइन बदलने के आश्वासन पर किए रिहा

आक्रोशः परेशान लोगों ने विद्युत कर्मियों को बनाया बंधक, जर्जर लाइन बदलने के आश्वासन पर किए रिहा

मथुरा। कोसीकलां शहर में विद्युत कटौती से आम जनमानस परेशान है। लगातार फॉल्ट और जर्जर लाइनें आग में घी का काम कर रही है। इसी समस्या से जूझ रहे मोहल्ला तांगड़ा के आक्रोशित लोगों ने काम करने पहुंचे तीन लाइन मैनों को बंधक बना लिया। विद्युत अधिकारियों के घाटों तक अनुनय विनय और जर्जर लाइन को बदले जाने के आश्वासन के बाद वे रिहा किए गए।
दरअसल शहर से लेकर देहात तक विद्युत अव्यवस्था से पीड़ित हैं। आपूर्ति के नाम पर खानापूर्ति ही हो पा रही है। ऊपर से जर्जर लाइन आपूर्ति को चलने नहीं दे रहे हैं। जिससे फॉल्ट हो रहे हैं। ठीक करने के लिए कटौती कर दी जाती है। इसी समस्या से परेशान मोहल्ला तांगडा के लोगों ने लाइन को ठीक करने पहुंचे तीन लाइन मैन सुरेन्द्र, शिव सिंह, विजेंद्र को बंधक बना लिया। लोगों के इस आक्रोश की सूचना फैली तो वहां भीड़ जुट गई। विद्युत अधिकारियों ने आक्रोशित लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास किया। एसडीओ सर्वज्ञ श्रीवास्तव ने जर्जर लाइन को बदले जाने और फॉल्ट को जल्द ठीक किए जाने का भरोसा देकर लाइनमैन को रिहा कराया। इस दौरान करीब साढ़े तीन घंटे तक हंगामा होता रहा। लोगों के डर के चलते कोई भी अधिकारी मौके पर पहुंचने से बचते नजर आए। जिसके बाद फोन पर ही वार्ता हुई और आश्वासन दिया गया। लाइन मैनों के रिहा होने के बाद आपूर्ति सुचारू हो सकी।