Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बालिका सशक्तिकरण कार्यशाला की सार्थकता को बालिकाओं ने मंच पर किया प्रदर्शित

बालिका सशक्तिकरण कार्यशाला की सार्थकता को बालिकाओं ने मंच पर किया प्रदर्शित

रायबरेलीः पवन कुमार गुप्ता। “सपनों की उड़ान” के नारे के साथ, दृढ़ इच्छाशक्ति लेकर एनटीपीसी ऊंचाहार में आयोजित बालिका सशक्तिकरण कार्यशाला में आसपास के गांवों की जिन बालिकाओं ने प्रतिभाग किया, प्रशिक्षण के पश्चात आयोजित सांस्कृतिक संध्या में इन बालिकाओं ने अपनी कलात्मक क्षमता तथा कौशल के सभी आयामों को प्रदर्शित करके कार्यशाला की सार्थकता और अपने संकल्प की सिद्धि का सशक्त प्रदर्शन किया।
बालिका सशक्तिकरण कार्यशाला का सत्र 2024 समाप्त होने पर बालिकाओं की प्रतिभा और मेधा का आंकलन करने के लिए एक सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया, जिसमें प्रतिभाग कर रही बालिकाओं ने विभिन्न विषयों को लेकर प्रदर्शित नृत्य-नाटिका का मंचन, योग पर आधारित शक्ति प्रदर्शन तथा अन्य समसामयिक विषयों पर आयोजित गीत व नृत्य के कार्यक्रमों ने संपूर्ण जनमानस को भाव-विभोर कर दिया। थोड़ी देर के लिए ऐसा लगा कि जैसे ये गांव की सिर्फ नन्हीं बालिकाएं ही नहीं रहीं बल्कि ये सभी क्षेत्रों में पारंगत ऐसी बालिकाएं बन चुकी हैं, जो किसी भी क्षेत्र में अपने घर, समाज व देश का नाम रौशन करने में सक्षम हैं।
इन बालिकाओं ने महिला सशक्तिकरण पर आधारित नृत्य-नाटिका के माध्यम से लोगों को ये संदेश दिया कि महिलाएं कमजोर नहीं हैं, उन्हें केवल एक सुनहरे अवसर की जरूरत है। इसके अलावा इन बालिकाओं ने प्रशिक्षण के दौरान सीखे गए आत्मरक्षा के गुर, जीवन जीने की कला, परस्पर संवाद, भाषण कला, नृत्य कला तथा पढ़ाई-लिखाई एवं कौशल विकास के अन्य उपक्रम का जीवंत प्रदर्शन करके एनटीपीसी द्वारा आयोजित बालिका सशक्तिकरण अभियान को शक्ति प्रदान की।
समारोह में ऊंचाहार परियोजना प्रमुख मनदीप सिंह छाबड़ा ने बालिकाओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि आसपास की प्रतिभाशाली ग्रामीण बालिकाओं के संपूर्ण विकास का संकल्प अब एनटीपीसी के लिए केवल सामाजिक दायित्व का ही कार्यक्रम नहीं है बल्कि ये हमारे लिए भावनात्मक लगाव का विषय बन चुका है। श्री छाबड़ा ने कहा कि ये बालिकाएं जीवन में आगे बढ़ेंगी तो इनके अभिभावकों के साथ-साथ एनटीपीसी का नाम भी रौशन होगा।
मानव संसाधन प्रमुख रूमा दे शर्मा ने कहा कि प्रतिभाग करने वाली बालिकाओं तथा उनके माता-पिता के प्रति आभार है कि उन्होंने एनटीपीसी पर विश्वास व्यक्त किया और हमें अपनी बालिकाओं को सौंपा ताकि हम उन्हें प्रशिक्षित कर सकें। इस कार्यशाला के दौरान हमने समर्पण भाव के साथ बालिकाओं को ना केवल कौशल विकास प्रशिक्षण दिया है बल्कि पद्मश्री सुधा सिंह, सीओ वंदना सिंह, पर्वतारोही पूर्णा मालावत, पत्रकार रिचा जैन कालरा आदि से बच्चियों को मिलवाकर उन्हें जीवन में कभी हार ना मानने और सफल होने के लिए प्रेरित करने का भी प्रयास किया है।
संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन नैगम सामाजिक दायित्व की प्रबंधक स्नेहा त्रिपाठी और प्रतिभागी बालिकाओं ने किया। मानव संसाधन विभाग की उप महाप्रबंधक डॉ दिशा अवस्थी ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) अतुल कमलाकर देसाई, महाप्रबंधक (ईंधन प्रबंधन) के डी यादव, प्रियदर्शिनी लेडीज़ क्लब की अध्यक्षा श्रीमती तरूणा छाबड़ा, वरिष्ठ सदस्या नीरा यादव सहित एनटीपीसी के वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
एक माह के प्रशिक्षण के दौरान इन बालिकाओं के साथ एनटीपीसी कर्मचारियों के ऐसे भावनात्मक रिश्ते बनें कि जब ये बालिकाएं कार्यशाला संपन्न होने के बाद जाने लगीं तो इस अवसर बालिकाएं और उनके साथ जुड़े एनटीपीसी कर्मचारी भाव विह्वल हो उठे और उनकी आंखें भर आईं। कुछ क्षण के लिए ऐसा लगा मानों ये बालिकाएं उनकी अपनी बच्चियां हैं और उनके जाने से उनका घर-आंगन सूना हो रहा है। कार्यक्रम के अंत में परियोजना प्रमुख श्री छाबड़ा तथा श्रीमती छाबड़ा ने बच्चियों को प्रमाण पत्र देकर उनके अभिभावकों को सौंपा। इस अवसर पर बालिकाओं के अभिभावक भी एनटीपीसी के प्रति कृतज्ञ भाव प्रदर्शित करते दिखे।