Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सासनी सीएचसी का एसडीएम ने किया औचक निरीक्षण

सासनी सीएचसी का एसडीएम ने किया औचक निरीक्षण

सासनी। एसडीएम प्रज्ञा यादव ने सोमवार को सासनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया। एसडीएम ने वार्ड रूम, कोल्ड चौन, ऑब्जर्वर रूम, इमरजेंसी वार्ड, शौचालय, बाथरूम सहित स्वास्थ्य केंद्र के हर पटल का बारीकी से निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एसडीएम को सीएचसी पर सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त मिलीं, जिसके लिए उन्होंने सीएचसी प्रभारी डा. दलवीर सिंह के कार्य की सराहना की।
बता दें कि कुछ दिन पूर्व सीएमओ मंजीत सिंह ने सीएचसी का निरीक्षण किया था। जिसमें सीएचसी प्रभारी डॉ. दलवीर सिंह रावत को कई दिशा निर्देश दिए थे। इन निर्देशों का पालन करते हुए सभी कमियों और खामियों को दूर किया था। पदभार संभालने के बाद सोमवार को अचानक एसडीएम प्रज्ञा यादव भी सीएचसी के निरीक्षण के लिए पहुंच गईं। उन्होंने सीएचसी के हर पटल का बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होंनें इमरजेंसी वार्ड में ऑक्सीजन सिलिंडर की उपलब्धता मिली। मरीजों से भी सीएचसी पर मिलने वाले उपचार के बारे में सवाल जवाब किए। जवाब सुनकर एसडीएम संतुष्ट नजर आईं उन्होंने अभिलेखों को देखा, तथा दवाओं के रख रखाव का भी निरीक्षण लिया। एसडीएम ने एक्सपायर हुई दवाओं को नष्ट करने के निर्देश दिए। वह सीएचसी की प्रसूता विभाग में साफ सफाई पर भी संतुष्ट नजर आईं। इसके अलावा उन्होंने पीने के पानी की तथा विजली के लिए जनरेटर आदि समस्या के समाधान हेतु सीएचसी प्रभारी को दिशा निर्देश दिए। इस दौरान तहसीलदार अनिल कुमार एवं सीएचसी के फार्मासिस्ट अनिल जयसवाल, शेलेंद्र, एल.ए. केलाश चंद्र, डॉ कुपेंद्र यादव, स्टाफ नर्स उमा सेंगर, सीमा सिंह, गौरव वर्मा खुशी, डॉ. रुचि कमल, डॉ. अनु अग्रवाल, एच.ई.ओ. चतुर सिंह, अंशू गौड़, नेम सिंह, आदि मौजूद रहे।