Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » ऑल इंडिया बैंक ऑफ बड़ौदा ऑफिसर्स एसोसिएशन ने की राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शन की शुरुआत

ऑल इंडिया बैंक ऑफ बड़ौदा ऑफिसर्स एसोसिएशन ने की राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शन की शुरुआत

रायबरेली। देश के प्रमुख सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा में आज, बैंक की सर्वाधिक सदस्य संख्या वाले अधिकारी एसोशिएशन आल इंडिया बैंक ऑफ बड़ौदा ओफिसर्स एसोशिएशन ने राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शनों की शुरुआत की। इंडियन बैंक ओफिसर्स काँग्रेस से संबद्ध आल इंडिया बैंक ऑफ बड़ौदा ओफिसर्स एसोशिएशन द्वारा शुरू किए गए इन विरोध प्रदर्शनों की श्रृंखला में अपनी मांगों को लेकर शाखाओं, क्षेत्रीय कार्यालयों एवं अंचल कार्यालयों के समक्ष कार्यावधि के बाद प्रदर्शन, कार्यावधि के दौरान काली पट्टियाँ लगा कर कार्य करना शामिल है। इस विरोध आंदोलन के प्रमुख कारण निम्नवत है-
1. बैंक की स्थानांतरण नियमावली का उच्च प्रबंधन द्वारा उल्लंघन
बैंक के इतिहास में अभूतपूर्व कदम उठाते हुये प्रबंधन द्वारा बैंक की स्थानांतरण नियमावली का अतार्किक एवं अव्यवहारिक उल्लंघन करते हुये हजारों की संख्या में अधिकारियों का दूरस्थ अंचलों में स्थानांतरण कर दिया है।
2. स्टाफ की कमी
बैंक का अधिकारी वर्ग गंभीर रूप से स्टाफ की कमी का सामना कर रहा है। जिससे अधिकारियों को न सिर्फ कार्यावधि की बाद भी निरंतर देर तक कार्य करना पड़ता है बल्कि उनका शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य पारिवारिक एवं सामाजिक जीवन तथा छुट्टियाँ भी प्रभावित होती हैं। बैंक में अधिकारी वर्ग कार्य के बोझ से दबा हुआ है।
3. अनुचित दबाव 
अव्यवहारिक एवं अवास्तविक लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए अधिकारियों पर अनुचित दबाव बनाया जा रहा है। जिससे बैंक का कार्य वातावरण दुरूह होता जा रहा है।
4. अनसुलझे मुद्दे एवं अपूर्ण आश्वासन 
विभिन्न बैठकों के कार्यवृत्त में सहमति के बाद भी दशकों से विभिन्न परिलब्धियों में वृद्धि नहीं की गई है।
एसोसिएशन ने पाया है कि बैंक प्रबंधन ने बैंक अधिकारियों की समस्याओं पर ध्यान देना बंद कर दिया है तथा उनके साथ अन्यायपूर्ण व्यवहार कर रहा है एवं उनके अधिकारों को अनदेखा कर रहा है। आल इंडिया बैंक ऑफ बड़ौदा ओफिसर्स एसोशिएशन अपने दर्शन एवं सूत्रवाक्य Grow with The Bank के साथ चलता रहा है परंतु बैंक प्रबंधन के कदम एसोशिएशन को औद्योगिक सम्बन्धों संबंधी विवादों की ओर जाने को विवश कर रहे हैं।
आल इंडिया बैंक ऑफ बड़ौदा ओफिसर्स एसोसिएशन इस बात पर दृढ़ है कि अगर हमारी न्यायोचित मांगे नाही मानी गईं, तो हम इस आंदोलन को गहन और विस्तृत करते हुये हड़ताल के लिए बाध्य होंगे। जिले में आल इंडिया बैंक ऑफ बड़ौदा ओफिसर्स एसोसिएशन के निर्देश पर प्रदर्शन में संगठन के सदस्य और बैंक कर्मचारी अभिषेक सिंह (क्षेत्रीय सचिव) समेत तमाम कर्मचारी शामिल रहे। उक्त जानकारी आल इंडिया बैंक ऑफ बड़ौदा ओफिसर्स एसोसिएशन के क्षेत्रीय अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह चौहान ने दी।