रायबरेली/अमेठीः पवन कुमार गुप्ता। लोकसभा चुनाव में रायबरेली से करीब 3 लाख 90 हजार मतों से जीत हासिल करने के बाद 11 जून, मंगलवार को राहुल गांधी का अपने लोकसभा क्षेत्र में यह पहला दौरा है। इसमें उनके साथ कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी एवं अमेठी के नवनिर्वाचित सांसद के.एल शर्मा मौजूद रहे। रायबरेली व अमेठी की जनता के साथ कांग्रेस कार्यकर्ताओ एवं इंडिया गठबंधन के नेताओं का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त करने हेतु दोनों राष्ट्रीय नेता जिले के भुएमऊ पहुंचे। जिले के भूएमऊ में कांग्रेस द्वारा धन्यवाद एवं आभार समारोह का आयोजन किया गया था। समारोह में पार्टी के कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी और प्रियंका को माला पहनाकर स्वागत किया।
आभार समारोह में उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुए जिले के सांसद एवं कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि लोक सभा चुनाव में उत्तर प्रदेश ने पूरे भारत को रास्ता दिखाया है। रायबरेली और अमेठी के सभी मतदाताओं और इंडिया गठबंधन के सभी कार्यकर्ताओं एवं नेताओं को दिल से धन्यवाद देता हूं। राहुल गांधी ने इस दरम्यान बीजेपी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि भाजपा अयोध्या की सीट भी हार गई। अयोध्या में राम मंदिर बना लेकिन उसके उद्घाटन कार्यक्रम में किसान, मजदूर, गरीब, दलित, पिछड़े वर्ग के लोग नहीं दिखे। वहां अडानी, अंबानी समेत देश के कई अरबपति खड़े थे लेकिन हमारी आदिवासी राष्ट्रपति को भी नहीं आने दिया गया। इसलिए भाजपा को अयोध्या की जनता ने भी जवाब दे दिया है। वहीं राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी भी वाराणसी में जैसे-तैसे जीते हैं। इस बार की जीत वाराणसी में भी उनके लिए आसान नहीं थी। राहुल ने कहा अगर मेरी बहन प्रियंका गांधी वहां से लड़ गई होती तो आज प्रधानमंत्री 2-3 लाख वोटों से वाराणसी का चुनाव हार गए होते।
राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी के नेता संविधान बदलने की बातें कर रहे थे। लेकिन आपने फोटो देखी होगी कि नरेंद्र मोदी ने संविधान को अपने माथे से लगा रखा है। ऐसा इस देश की जनता ने करवाया है। देश के प्रधानमंत्री को जनता ने संदेश दिया कि अगर आप संविधान से खिलवाड़ करेंगे तो अच्छा नहीं होगा।
लोक सभा के इस चुनाव में देश का हर प्रदेश एक हो गया था, क्योंकि देश की आत्मा को समझ आ गया था कि नरेंद्र मोदी, अमित शाह हिंदुस्तान के संविधान को खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं। फिर हमने देखा कि प्रधानमंत्री खुल कर हिंसा और नफरत की राजनीति कर रहे थे। यह हिंदुस्तान की संस्कृति और धर्मों के खिलाफ है। मुझे गर्व है कि उत्तर प्रदेश की जनता ने नफरत, हिंसा, अहंकार के खिलाफ वोट दिया है। आखिर में सांसद राहुल गांधी ने रायबरेली की जनता से वादा किया कि मैं जल्द ही आप सभी से मिलने और प्रगति, एकता और मोहब्बत के हमारे संकल्प पर चर्चा करने के लिए फिर से आऊंगा और इस बार सभी से एक-एक करके रूबरू होऊंगा।
जिले की आभार सभा के समारोह को सम्बोधित करते हुए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी कहा कि हमें अमेठी और रायबरेली में ऐतिहासिक जीत मिली है। आप सबने कठिन से कठिन परिस्थितियों में लड़ाई लड़ी। अवध ने पूरी यूपी और देश को यह संदेश भेजा है कि हमें समर्पित, सच्ची और साफ राजनीति चाहिए। समाजवादी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कंधे से कंधा मिलाकर यह चुनाव लड़ा। मैं आप सबका आभार व्यक्त करती हूं। इस समारोह से पूर्व कांग्रेस महासचिव/प्रभारी उत्तर प्रदेश अविनाश पांडेय, राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी और प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने रायबरेली जनपद की सीमा पर स्थापित चुरवा हनुमान मंदिर में दर्शन-पूजन कर देश की सुख-शांति और समृद्धि की कामना की।
ज्ञात हो कि लोकसभा चुनाव 2024 में संसदीय क्षेत्र 36 रायबरेली में मतदाताओं द्वारा कुल 1039219 मत डाले गए। जिसमें से कांग्रेस प्रत्याशी राहुल गांधी को कुल 687649 मत मिले और उनकी जीत का अंतर 3 लाख 90 हजार 30 मत का रहा।
वहीं अमेठी लोकसभा 37 में कांग्रेस प्रत्याशी किशोरी लाल शर्मा को कुल 5,36,492 वोट मिले और उन्होंने 1 लाख 66 हजार 22 मतों के अंतर से जीत दर्ज की।
इस मौके पर कांग्रेस महासचिव/प्रभारी उत्तर प्रदेश अविनाश पांडेय, राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी, केसी वेणुगोपाल और प्रदेश अध्यक्ष अजय राय, जिलाध्यक्ष पंकज तिवारी, प्रदेश सचिव/पूर्व प्रत्याशी विधानसभा ऊंचाहार अतुल सिंह, पूर्व प्रत्याशी विधानसभा बछरावां सुशील पासी, श्याम सुन्दर भारती, राहुल लोधी, नगर पालिका अध्यक्ष शत्रुघ्न सोनकर, पूर्व चेयरमैन मो. इलियास, आरपी यादव, पंजाबी सिंह, मीडिया प्रभारी विनय द्विवेदी, प्रवक्ता मेहताब सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।