Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » एनटीपीसी ऊंचाहार में विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर रक्तदान शिविर का किया गया आयोजन

एनटीपीसी ऊंचाहार में विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर रक्तदान शिविर का किया गया आयोजन

रायबरेलीः पवन कुमार गुप्ता। ऊंचाहार परियोजना के जीवन ज्योति चिकित्सालय में विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर रायबरेली ऐम्स ब्लड बैंक के सौजन्य से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर का शुभारम्भ मुख्य अतिथि मनदीप सिंह छाबड़ा, परियोजना प्रमुख एनटीपीसी ऊंचाहार व प्रियदर्शिनी लेडीज़ क्लब की अध्यक्षा तरुणा छाबड़ा ने फीता काटकर किया। रक्तदान शिविर से पूर्व दीप प्रज्ज्वलन कर मुख्य अतिथि द्वारा उपस्थित जनों को रक्तदान की शपथ दिलाई गई।
इस अवसर पर श्री छाबड़ा ने कहा कि रक्तदान महादान है। दुनिया भर में जीवन बचाने के लिए रक्तदान महत्वपूर्ण है। कई बार सेहत में ऐसी जटिलताएं आ जाती हैं कि तुरंत खून की जरूरत होती है ऐसी स्थिति में रक्तदान एक सक्रिय भूमिका निभाता है। जीवन को बचाने, रोगी की सर्जरी में मदद, कैंसर के उपचार, क्रॉनिक बीमारियों और अन्य स्वास्थ्य संबंधी खतरों के लिए रक्तदान आवश्यक है। साथ ही अपील की कि आप सभी अपनी क्षमतानुसार रक्तदान अवश्य करें। इस दिन को मनाने के पीछे डॉक्टर कार्ल लैंडस्टीनर हैं, जिन्हें आधुनिक ब्लड ट्रांसफ्यूजन का पितामह कहा जाता है। यही वजह है कि उनके जन्मदिन यानी कि 14 जून को विश्व रक्तदान दिवस के रूप में मनाया जाता है। रक्तदान करने वाले सभी रक्तदाताओं को फल-जूस व प्रोत्साहन हेतु सर्टिफिकेट प्रदान किया गया। इस अवसर पर सभी महाप्रबंधक सहित, मानव संसाधन प्रमुख रूमा दे शर्मा, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. मधु सिंह व चिकित्सालय के वरिष्ठ चिकित्सक व स्टाफ, यूनियन एवं एसोसिएशन के पदाधिकारी सहित अन्य वरिष्ठ कर्मचारी उपस्थित रहे।