Thursday, June 20, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » ड्रोन कैमरा से रखी जा रही नाला सफाई पर नजर

ड्रोन कैमरा से रखी जा रही नाला सफाई पर नजर

मथुरा। वर्षा के दौरान नगर में कहीं भी जलभराव न हो इसके लिए नालों की सेक्टर वाइज सफाई कार्य एवं अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए बनाए सेक्टर प्रभारी तैनात किये गये हैं। नाला सफाई के लिए की जा रही कार्यवाही का निरंतर निरीक्षण एवं समीक्षा की जा रही है। नालों पर की जा रही कार्यवाही की ड्रोन के माध्यम निगरानी की जा रही है। वहीं जल निकासी के लिए स्थापित सभी संपवेल का निरीक्षण कर क्रियाशीलता सुनिश्चित किए जाने के निर्देश नगर आयुक्त शशांक चौधरी ने दिये हैं। नगर आयुक्त ने सभी प्रभारी एवं सह प्रभारी के साथ साथ समस्त मुख्य सफाई निरीक्षक एवं सफाई निरीक्षकों के साथ बैठक ली। बैठक में समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि नाला सफाई का समय समय औचक निरीक्षण किया जाएगा एवं कहीं भी कार्य में लापरवाही बरतने वाले प्रभारी अथवा सह प्रभारी की जिम्मेदारी तय करते हुए कार्यवाही की जाएगी साथ ही निर्देशित किया गया कि नगर में जल निकासी के लिए स्थापित समस्त संपवेल की सत प्रतिशत क्रियाशीलता सुनिश्चित करने के लिए निरीक्षण कर लिया जाए। किसी भी स्थल पर संपवेल खराब पाए जाने पर उन्हें तत्काल ठीक करा दिया जाए। जिससे जल निकासी में किसी भी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न ना हो। इसके अतिरिक्त नाला सफाई की कार्यवाही कि ड्रोन कैमरा के माध्यम से निगरानी एवं वीडियोग्राफी भी कराई जा रही है। जिससे भविष्य में नालों पर पुनः अतिक्रमण न हो सके। बैठक में अनिल कुमार अपर नगर आयुक्त, अनुज कौशिक सहायक नगर आयुक्त, कल्पना सिंह चौहान सहायक नगर आयुक्त, राकेश कुमार त्यागी सहायक नगर आयुक्त, रामेश्वर दयाल कर निर्धारण अधिकारी, रामकैलाश अधिशासी अभियंता जल, रिजवान अहमद अधिशासी अभियंता, ट्रैफिक आदि मौजूद रहे।