रायबरेलीः पवन कुमार गुप्ता। भ्रष्टाचार को खत्म करने का दावा करने वाली योगी सरकार में विद्युत विभाग इसे पलीता लगा रहा है। विद्युत विभाग इस समय भ्रष्टाचार में अव्वल होने की सीमा को भी इस कदर लांघ रही है कि वह आम आदमी के अधिकारों का हनन करने लगी है। रायबरेली जिले से विद्युत विभाग की विजलेंस टीम ने आज ऊंचाहार क्षेत्र में ग्रामीण दुकानदारों पर गजब का कहर ढाया और जांच के नाम पर अचानक से कई दुकानदारों के घर में घुस गई, जिससे महिलाएं असहज हो गई। बोलेरो जीप से आधा दर्जन पुलिसकर्मियों को लेकर घूम रही विजलेंस टीम ने अपनी मनमानी की और नियमों को दरकिनार कर दिया। वहीं विद्युत विभाग की टीम की इस गैर जिम्मेदाराना हरकत को देखकर व्यापारियों सहित क्षेत्रीय लोगों में आक्रोश है। लोगों का तो कहना है कि विद्युत विभाग की टीम दर्जनों पुलिसकर्मियों को लेकर सिर्फ धन उगाही करने के इरादे से घूमती है। वरना विद्युत विभाग को नगर और शहर में खुले बड़े-बड़े मॉल और बड़ी दुकान/गोदाम नहीं दिखाई देते, जहां खुलेआम विद्युत विभाग की आंखों में धूल झोंकी जा रही है। सूत्रों के मुताबिक मॉल और गोदाम से अधिकारियों को हफ्ता पहुंचाया जा रहा है, जिसकी वजह से विजिलेंस टीम भी इन्हें नजरंदाज कर रही है।
गौरतलब यह भी है कि विगत वर्ष एक भाजपा नेता के कोल्ड स्टोर पर छापा मारने गई टीम को बंधक भी बना लिया गया था जिसके बाद से जिले के विद्युत विभाग के अधिकारी रसूखदार लोगों के संस्थानों पर कार्यवाही करने से बच रहें हैं।