Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » गंगा दशहरा पर आयोजित हुआ भंडारा और विविध कार्यक्रम

गंगा दशहरा पर आयोजित हुआ भंडारा और विविध कार्यक्रम

ऊंचाहार, रायबरेली। रविवार को दक्षिण वाहिनी मां गंगा महर्षि गोकर्ण एवं राजा भगीरथ की तपोस्थली गोकर्ण तीर्थ गोकना घाट पर मां गंगा गोकर्ण जन कल्याण सेवा समिति एवं गंगा विचार मंच के तत्वाधान में वंदना स्कूल ड्रेस के सहयोग से मां गंगा दशहरा के शुभ अवसर पर सर्वप्रथम बृहद स्वच्छता अभियान चलाया गया। घाटों व मंदिरों की साफ सफाई की गई। उसके बाद सभी ने पतित पावनी मां गंगा जी की विधिवत पूजा अर्चना कर लोक कल्याण की कामना की। उपस्थित लोगों ने मां गंगा को निर्मल एवं स्वच्छ बनाने घाटों सहित सार्वजनिक स्थलों को गंदा न करने, पर्यावरण बचाने व वृक्षारोपण करने की भी शपथ ली तथा गंगा किनारे लगे वृक्षों को जल दान किया और लोगों को वृक्षों को इस तपती धूप में सिंचाई करने की सलाह दी गई। अंत में विचार व्यक्त करते हुए संस्था के सचिव वरिष्ठ पुरोहित पंडित जितेंद्र द्विवेदी ने कहा कि मां गंगा जी मोक्षदायिनी है, हम सब की प्राण हैं, करोड़ों लोगों की आस्था व जीवन यापन का केंद्र हैं। आज ही के दिन पृथ्वी पर मां गंगा जी का अवतरण हुआ था। इसलिए हम सब आज इस पर्व को गंगा दशहरा के रूप में मनाते हैं। हम सभी को इनकी निर्मलता और स्वच्छता के लिए सदैव तत्पर रहना चाहिए। वृक्ष लगाना चाहिए, घाटों सहित सभी मंदिरों की साफ सफाई करनी चाहिए, हम सभी लोग जल के एक-एक बूंद का सदुपयोग करें। कार्यक्रम के मुख्य सहयोगी बंदना स्कूल ड्रेस के प्रबंधक व समाजसेवी जितेंद्र बहादुर सिंह दरोगा ने सर्वप्रथम सपरिवार मां गंगा की विधिवत पूजा अर्चना कर गंगा महा आरती एवं दीपदान किया। उसके बाद भव्य भंडारा चलाया गया। उक्त अवसर पर उन्होंने 151 गरीब असहाय बच्चों को वस्त्र वितरित करते हुए बताया कि मां गंगा की कृपा से दसवें वर्ष भी मानव सेवा का यह कार्यक्रम और भंडारा चल रहा है। अंत में कमोली के पूर्व प्रधान शिवेंद्र बहादुर सिंह चुन्नू ने सभी को धन्यवाद दिया। उक्त अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी संस्था के सहसंरक्षक अमरेंद्र बहादुर सिंह चाचू, अर्पित कुमार गजानन, बालेंद्र सिंह, योगी, शिवम, अनुज दीक्षित, अमित निषाद, गोलू निषाद, आदित्य निषाद, लुरकू नाव, नाविक, गोताखोर, एडीएम प्रशासन प्रफुल्ल कुमार त्रिपाठी, एएसपी नवीन सिंह, उप जिलाधिकारी ऊंचाहार सिद्धार्थ चौधरी, कामरान निमानी खंड विकास अधिकारी ऊंचाहार अनिल कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना ऊंचाहार दलबल के साथ मौजूद रहे।