Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » शिकायतों का गुणवक्ता के साथ निस्तारित करना व न्याय दिलाना ही चन्दौली पुलिस की प्राथमिकता: पुलिस अधीक्षक

शिकायतों का गुणवक्ता के साथ निस्तारित करना व न्याय दिलाना ही चन्दौली पुलिस की प्राथमिकता: पुलिस अधीक्षक

चन्दौली। जनपद की पुलिस अधीक्षक डॉ0 अनिल कुमार द्वारा रोजाना की भांति मंगलवार को जनपद के मुख्यालय स्थित कार्यालय में विभिन्न थाना व कोतवाली क्षेत्रों से आये हुये फरियादियों की जनसुनवाई करते हुए शिकायतों को सुना गया तथा उनकी शिकायतों के निस्तारण हेतू संबंधित थाना व कोतवाली प्रभारियों को निस्तारण हेतू आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इस दौरान उन्होंने कहा कि फरियादियों की शिकायतों का गुणवक्ता के साथ निस्तारित करना व न्याय दिलाना ही चन्दौली पुलिस की प्राथमिकता है। प्रतिदिन की जा रही जनसुनवाई के क्रम में आज 18 जून को डॉ0 अनिल कुमार, पुलिस अधीक्षक चन्दौली द्वारा जनता दर्शन में आये फरियादियों की समस्याएं/शिकायतों को सुना गया। जनसुनवाई के दौरान कुल 29 शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें पारिवारिक सम्बंधी विवाद 02, भूमि विवाद सम्बंधी 06,साइबर सम्बंधी 04 एवं अन्य 17 शिकायतें प्राप्त हुई। शिकायतों के शीघ्र एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण का प्रयास किया गया। अन्य विभागों से सम्बंधित प्रकरणों में सम्बंधित विभाग से समन्वय कर शीघ्र ही निस्तारण किया जाएगा।