Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पं. दीन दयाल उपाध्याय पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन

पं. दीन दयाल उपाध्याय पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन

मथुरा। उत्तर प्रदेश पंडित दीन दयाल उपाध्याय पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय एवं गौ-अनुसंधान संस्थान मथुरा में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अनिल कुमार श्रीवास्तव के अध्यक्षता एवं मार्गदर्शन में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। जिसमें विश्वविद्यालय के समस्त शिक्षकों, अधिकारियों, कर्मचारियों और छात्र छात्राओं द्वारा योगाभ्यास कर उत्साह पूर्वक प्रतिभाग किया गया। इस अवसर पर अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में प्रोफेसर श्रीवास्तव ने समस्त परिसर्वासियों को विश्व योग दिवस की शुभकामना देते हुए, योग का मानव स्वास्थ्य में महत्व तथा इसे प्रत्येक व्यक्ति को अपने दिनचर्या में संकलित करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा की स्वस्थ मानव शरीर, जीवन की सर्वाेत्तम संपत्ति है। स्वस्थ मनुष्य ही स्वस्थ कुटुंब एवं स्वस्थ समाज की स्थापना में अपना संपूर्ण सहयोग दे सकता है। इस अवसर पर अधिष्ठाता पशु चिकित्सा संकाय, प्रोफेसर विकास पाठक ने समस्त परिसर वासियों से नियमित एवं अनुशासनात्मक ढंग से योग को अपने जीवन में जोड़ने का आह्वान किया। योग शिविर का आयोजन, ‘महिला सशक्तिकरण के लिए योग’ विषय के अंतर्गत किया गया। जिला प्रभारी महिला पतंजलि योग समिति मथुरा की श्रीमती रुचि द्विवेदी और उनकी पुत्री देवांशी द्विवेदी द्वारा शिविर में योग का प्रशिक्षिण दिया गया। जिसमें विश्वविद्यालय के कुलसचिव, प्रोफेसर अरुण कुमार मदान,अधिष्ठाता परास्नातक, प्रोफेसर अर्चना पाठक निदेशक प्रसार, प्रोफेसर अतुल सक्सेना, प्रोफेसर आर. पी. पांडे, प्रोफेसर विजय पांड, प्रोफेसर संजय पुरोहित, प्रोफेसर देश दीपक सिंह, प्रभारी छात्र कल्याण डॉ रजनीश सिरोही सहित विश्वविद्यालय के समस्त शिक्षक, कर्मचारी तथा छात्र-छात्राओ ने योग शिविर में प्रतिभाग किया।