Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बाल संरक्षण विषय पर स्टेक होल्डर्स की बैठक संपन्न

बाल संरक्षण विषय पर स्टेक होल्डर्स की बैठक संपन्न

फिरोजाबाद। बाल संरक्षण विषय को लेकर एक स्थानीय रेस्टोरेंट में आयोजित स्टेक होल्डर्स की बैठक में बाल अपराधों पर सख्ती से रोक लगाने के लिए सभी विभागीय अधिकारी एक मंच पर आए और समन्वय बनकर एक दिशा में कार्य करने का संकल्प लिया।
जिला प्रोबेशन अधिकारी मिथलेश कुमार ने कहा कि बाल अधिकारों के लिए हमें मिलकर काम करना होगा, समाज में जागरूकता पैदा करेंगे और आवश्यकता पड़ने पर कानून की मदद भी लेंगे। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आशीष कुमार पाण्डेय ने कहा कि सभी बच्चों को स्कूल से जोड़कर शोषण और बाल अपराधों से बचा सकते है। शिक्षा ही बालक-बालिकाओं को विकास, सहभागिता और सुरक्षा जैसे बाल अधिकारों को दिलाने में मदद कर सकती है। ह्यूमन ट्रैफकिंग थाना के एसएचओ लक्ष्मण सिंह ने कहा कि बाल विवाह और बाल अपराध रोकने के लिए सभी मिलकर पुलिस का सहयोग करेंगे, तो निश्चित सकारात्मक परिणाम आएंगे। लखनऊ से आए पेस दिशा संस्था के निदेशक थॉमसन ने संस्था द्वारा बाल संरक्षण और बाल विकास के लिए किए जा रहे कार्यों का विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला। बाल विकास परियोजन अधिकारी नीरज यादव, बाल संरक्षण अधिकारी अपर्णा कुलश्रेष्ठ, कुशल विकास मिशन के प्रबंधक सतेंद्र श्रीवास्तव, बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष आशीष कुलश्रेष्ठ, किशोर न्याय बोर्ड के सदस्य विश्व विमोहन कुलश्रेष्ठ, चिराग संस्था के डॉ जफर आलम, सरोजनी नायडू विद्यालय के प्रधानाचार्य भगवानदास शंखवार, सद्भावना मिशन के केसी श्रीवास्तव, अनुपम शर्मा, प्रभा आर्या, आस्था कुलश्रेष्ठ, शकुंतला, स्नेहलता, बिंदु सविता, अवधेश जादौन, नीतू सिंह, वंदना शंखवार, हनुमंत सिंह आदि उपस्थित रहे। संचालन कोर्डिनेटर रेखा वर्मा ने किया।