मथुरा। चौमुहां विकास खंड के सभागार में ब्लॉक प्रमुख जमुना देवी की अध्यक्षता में क्षेत्र पंचायत की बैठक आयोजित की गई। बैठक में 22 करोड़ रुपये से कराए जाने वाले विकास कार्यों के प्रस्ताव सर्व सम्मति से पास किए गए। बैठक में उपस्थित प्रधान और क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने ब्लॉक प्रमुख जमुना देवी एवं उनके प्रतिनिधि पंडित शोभाराम शर्मा का पटुका पहनाकर स्वागत किया। ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि पंडित शोभाराम शर्मा ने कहा कि बीते वर्ष 16 करोड़ 50 लाख के मनरेगा योजना से और 7.50 करोड़ रुपये के क्षेत्र पंचायत निधि से चौमुहां विकास खंड की सभी पंचायतों में विकास कार्य कराए गए हैं। ब्लॉक में जनपद के कुल 2700 आवासों में से सर्वाधिक गरीबों के 900 आवास बने है। ब्लॉक प्रमुख जमुना देवी के कार्यालय में चौमुहां विकास खंड की सभी 41 ग्राम पंचायतों का तेजी से विकास हो रहा है। आने वाले समय मे चौमुहां विकास खंड की सभी ग्राम पंचायतों का स्वरूप बदला हुआ नजर आएगा। गांवों में युवाओं के लिए जिम,खेल मैदान,छात्र एवं छात्राओं के लिए डिजिटल लाइब्रेरी,स्कूलों में स्मार्ट क्लास का संचालन कराया जा रहा है। शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी, सड़क, नाली, खडंजा आदि की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए ब्लॉक प्रमुख कार्य कर रहीं हैं। इस अवसर पर एडीओ पंचायत श्यामसुंदर सारास्वत, एडीओ आइएसबी राकेश कर्दम, लक्ष्मीनारायण शर्मा, राजकुमार बंसल, सचिव सगीर अहमद, हरिपाल सिंह, हरवेंद्र सिंह, चौधरी ब्रजमोहन सिंह, दिलीप शर्मा, गोपाल प्रसाद, नेत्रपाल सिंह, प्रधान मूलचंद सिसौदिया, पंडित ओमप्रकाश शर्मा, जुगलकिशोर, गोविंद सिंह, रूपचंद आदि थे।