फिरोजाबाद। शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं को लेकर यूटा का एक प्रतिनिधि मंडल बीएसए से मिला और एक ज्ञापन सौंपा है। बीएसए ने शिक्षकों की समस्याओं का जल्द ही निस्ताण कराने का आश्वासन दिया है।
यूटा जिलाध्यक्ष जया शर्मा के नेतृत्व में शिक्षकों का एक प्रतिनिधि मंडल ने बीएसए आशीष कुमार पंाडे को सौंपा है। जिसमें कहा है कि 28 अगस्त 2005 में पूर्व विज्ञापन वाले शिक्षकों और कर्मचारियों को पुरानी पेशन के लिए ऑप्शन प्रदान के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। वहीं नियुक्त कर्मचारी व शिक्षकों के हितार्थ पुरानी पेंशन को लागू करने, शिक्षकों को अपने निवास स्थान के निकटतम विकास खण्ड विद्यालय पर समायोजित करने के उपरांत एवं विभिन्न समस्याओं की निस्तारण के उपरांत ही ऑनलाइन उपस्थिति हेतु विचार किया जाए। साथ ही उपस्थिति हेतु निर्धारित समय में भी शिथिलता प्रदान करने की मांग की है। इसके अलावा शिक्षकों का वेतन प्रतिमाह एक तारीख को भुगतान करने, एनपीएस कटौती प्रतिमाह शिक्षकों के एनपीएस खातों में निर्धारित समय के अंतर्गत जमा कराई जाए, प्रत्येक ब्लॉक में अक्रियाशील आधार किट को यथाशीघ्र सक्रिय कराने, मानव सम्पदा पोर्टल पर शिक्षकों की ईएल को अपडेट कराएं जाने की बात कही है। ज्ञापन देने वालो ंमें मुकेश राजपूत जिला महामंत्री, इंदु वत्सल दुबे जिला कोषाध्यक्ष, उमाशंकर व्यास ब्लॉक अध्यक्ष, भुवनेश चंद्रा आदि मौजूद रहे।