Saturday, November 23, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » थाना दक्षिण के नए भवन के लिए हुआ भूमि पूजन

थाना दक्षिण के नए भवन के लिए हुआ भूमि पूजन

♦ 7.5 करोड़ की लागत से बनेगी तीन मंजिला बिल्डिंग
♦ डीएम, एसएसपी और विधायक ने हवन में दी आहुतियां
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। शहर की थाना दक्षिण कोतवाली के नए भवन के निर्माण के लिए शासन ने 7.50 करोड़ रूपया स्वीकृत कर दिया है। बजरिया स्थित पुरानी कोतवाली की जगह पर विधि विधान से भूमि पूजन किया गया। जिसमें जनप्रतिनिधि अधिकारीगण मौजूद रहे।
बजरिया सब्जी मंडी के पास थाना दक्षिण के नए भवन के निर्माण के लिए शहर विधायक मनीष असीजा, डीएम रमेश रंजन, एसएसपी सौरभ दीक्षित, ने भूमि पूजन के साथ ही हवन यज्ञ किया। विधि विधान से नए भवन का निर्माण कार्य प्रारंभ हो गया है। विधायक श्री असीजा ने कहा कि थाना भवन के निर्माण के लिए साढ़े सात करोड़ रूपया स्वीकृत हुआ है। जिसमें डायल 100 रूम के साथ ही रिक्रिएशन रूम, 36 व्यक्तियों के लिए बैरक, मीटिंग हाल, स्टोर, किचिन, डायनिंग हाल, दो गैराज, पावर बेकअप रूम, सीसी रोड, वाटरलाइन, नलकूप समेत विभिन्न काम कराए जाएंगे। यह थाना तीन मंजिला होगा। डीएम ने कहा कि तय समय के अंदर इस थाने का निर्माण कराने के लिए संबंधित ठेकेदार और एजेंसी मालिक को निर्देशित किया गया है। इस अवसर एसपी सिटी सर्वेश मिश्रा, सीओ सिटी हिमांशु गौरव, सुनील शर्मा, सत्यवीर गुप्ता, राजेन्द्र बोहरे, चन्द्र प्रकाश जैन, हरिओम शर्मा, थाना प्रभारी योगेन्द्र पाल सिंह मौजूद रहे।