Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » एसएसपी ने पिंक बूथ का किया शुभारंभ

एसएसपी ने पिंक बूथ का किया शुभारंभ

फिरोजाबाद। शारदीय नवरात्र के प्रथम दिन जहां घरों में मां शैलपुत्री की पूजा अर्चना की जा रही है। वहीं थाना दक्षिण क्षेत्र के सुहाग नगर इलाके में गुरूवार को एसएसपी के द्वारा महिला सुरक्षा और महिला उत्थान के लिए पिंक बूथ का शुभारंभ किया गया।
पिंक बूथ का शुभारंभ करते हुए एसएसपी सौरभ दीक्षित ने कहा कि नवरात्रि के प्रथम दिन जिले के अंदर कुल चार पिंक बूथ का शुभारंभ किया गया है। जिसका मुख्य उद्देश्य महिलाओं की सुरक्षा और उनके उत्थान में प्रयासरत रहना है। कोई भी छात्रा या महिला अपनी किसी भी परेशानी को लेकर वह इस पिंक बूथ पर तैनात महिला पुलिसकर्मी को बता सकती है। इसकी शिकायत के आधार पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि किसी भी विभाग में कार्यरत महिला कर्मचारी भी अपनी शिकायत यहां पर कर सकती हैं या किसी भी विभाग में कार्यरत महिलाएं जिनकी शिकायत पुलिस से अलग हटकर है, वह भी अपना शिकायती पत्र यहां पर दे सकती हैं। उनके शिकायती पत्र को संबंधित विभाग में भेज दिया जाएगा। सुहागनगरी में पहली बार पिंक बूथ खोला गया है। कार्यक्रम में शामिल होने आई छात्राओं ने एसएसपी के साथ फोटो भी कराया और पुलिस द्वारा महिलाओं के लिए चलाए जा रहे अभियान की भी जानकारी ली। इस मौके पर एसपी सिटी रवि शंकर प्रसाद, सीओ सिटी समेत अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।