पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली। शारदीय नवरात्रि पर एनटीपीसी ऊंचाहार में हर वर्षों की भांति लगने वाला श्री रामलीला एवं मेला महोत्सव इस वर्ष भी बड़ी शानदार तरीक़े से लगाया गया है।
वैसे तो जिले के अंदर नवरात्रि के दौरान कई जगह मेले का आयोजन किया जाता है परंतु दशकों पुराना एनटीपीसी ऊंचाहार के आवासीय परिसर में लगने वाले मेले की बात ही अलग है। आरोप प्रत्यारोपों से घिरने के बावजूद भी इस वर्ष एनटीपीसी आवासीय परिसर के अंदर डीएवी पब्लिक स्कूल के ग्राउंड में इस नवरात्रि में भी शानदार मेला लगाया गया है। मेला कमेटी की व्यवस्था को लेकर जो भी आरोप लगते आए हैं और जो आरोप लग रहे हैं। इसका एक प्रमुख कारण हैं उसमें काम कर रहे कुछ संविदा कर्मी जो कि अधिकारियों के दिशा निर्देश को भी नहीं मानते। इस बात को प्रबंधन और मेला कमेटी के पदाधिकारियों को ध्यान देने की आवश्यकता है।
ज्ञात हो कि एनटीपीसी ऊंचाहार के आवासीय परिसर में लगने वाले मेले की यह परंपरा काफी पुरानी है। आज इस समय का शुभारंभ परियोजना के महाप्रबंधक द्वारा किया जाएगा और वह स्वयं भी मेले की व्यवस्था और व्यंजनों का स्वाद चखेंगे।
मेला परिसर में खाने पीने की विभिन्न प्रकार की करीब तीन दर्जन दुकाने और उसमें विभिन्न प्रकार के व्यंजन मेलार्थियो का जायका बढ़ाएंगे। श्री रामलीला का मंचन और परिसर में लगे आधा दर्जन झूले आने वाले मेलार्थियों और बच्चों के लिए मनोरंजन का केंद्र होगा। एनटीपीसी का यह मेला नवरात्रि के प्रथम दिन से आरंभ होकर दशमी के दिन रावण दहन के साथ समाप्त होगा। साथ ही षष्ठी के दिन मां दुर्गा की स्थापना और मंदिर सांस्कृतिक कार्यक्रम और प्रतियोगिताएं भी आयोजित किए जाएंगे।
एनटीपीसी की जनसंपर्क अधिकारी कोमल शर्मा ने बताया कि मेले में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम हैं, प्रशासनिक व्यवस्था को एनटीपीसी की केंद्रीय सुरक्षा बल और यूपी पुलिस की स्थानीय टीम संभालेंगी।