फिरोजाबाद। प्राइवेट अस्पतालों में की जा रही लापरवाही की भेंट एक और महिला चढ़ गई। प्रसव के लिए भर्ती कराई गई महिला ने नॉर्मल डिलीवरी से एक बच्चे को जन्म दिया और उसके बाद अस्पताल कर्मचारियों के द्वारा जैसे ही महिला को खून चढ़ाया गया, उसकी तबीयत बिगड़ गई और उसकी मौत हो गई। अस्पताल कर्मचारी मौके से फरार हो गए।
थाना बसई मोहम्मदपुर निवासी 36 वर्षीय उषा देवी पत्नी संतोष कुमार को प्रसव पीड़ा होने पर परिजनों ने थाना रसूलपुर क्षेत्र के सिटी हॉस्पीटल में भर्ती कराया था। परिजनों के मुताबिक बुधवार रात्रि महिला ने नॉर्मल डिलीवरी से एक स्वस्थ बेटे को जन्म दिया। अस्पताल के डॉक्टरों ने परिजनों को बताया कि महिला में खून की कमी है और उसे खून चढ़ाना पड़ेगा। परिजनों का आरोप है कि जैसे ही डॉक्टरों ने उषा देवी को खून चढ़ाया। खून चढ़ाते ही उनकी तबीयत बिगड़ गई और गुरुवार सुबह उन्हें एंबुलेंस से आगरा के लिए रेफर कर दिया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। शव लेकर परिजन दोबारा फिरोजाबाद हॉस्पीटल पहुंच गए। जहां हंगामा होने पर अस्पताल कर्मचारी मौके से फरार हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। इस मामले में इंस्पेक्टर थाना रसूलपुर का कहना है कि तहरीर प्राप्त होने पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।