Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » उत्तर प्रदेशीय सेवानिवृत्त शिक्षक कल्याण परिषद शाखा इकाई सलोन की मासिक गोष्ठी संपन्न

उत्तर प्रदेशीय सेवानिवृत्त शिक्षक कल्याण परिषद शाखा इकाई सलोन की मासिक गोष्ठी संपन्न

सलोन, रायबरेली। उत्तर प्रदेशीय सेवानिवृत्त शिक्षक कल्याण परिषद शाखा इकाई सलोन की मासिक गोष्ठी प्राथमिक विद्यालय सलोंन में मोहम्मद जहदी पूर्व जिला संयुक्त मंत्री की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस अवसर पर शाखा इकाई सलोन के अध्यक्ष कृष्ण नारायण पांडे, मंत्री मोहम्मद अयूब खान, कोषाध्यक्ष जगदीश प्रसाद साहू, महिला उपाध्यक्ष श्रीमती अशफाक जहां ने अपने संबोधन में कहा कि हम सब का परम कर्तव्य है कि हम अपने वरिष्ठ जनों एवं उनके पारिवारिक पेंशनरों की ओर विशेष ध्यान देकर उनकी समस्याओं का समाधान करें। बैठक में शिक्षकों की जिला कोषागार में बन रही आईडी पहचान , 80 वर्ष पूर्ण कर चुके शिक्षकों को मिलने वाले लाभों , 15 वर्ष पेंशन लेते हुए पूर्ण कर चुके शिक्षकों की समस्याओं का समाधान पदाधिकारी ने किया। इस अवसर पर सेवानि0 शिक्षक कल्याण परिषद के मीडिया प्रभारी मोहम्मद इस्माइल खान ने कहा कि जो इस वर्ष नए साथी सेवानिवृत हुए हैं, उनको शीघ्र ही संगठन से जोड़कर संगठन को मजबूती प्रदान की जाए। साथ ही जो पुराने सदस्य हैं उनकी शतप्रतिशत उपस्थित मासिक बैठक में सुनिश्चित की जाए। इस अवसर पर राम अभिलाष मिश्रा, बाबूलाल वर्मा, मोहम्मद फारूक, गुरुदीन ,शिव बहादुर सिंह, रामबख्श यादव ,जगन्नाथ , तलत जहां, कदीर अहमद आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस दौरान न्यूट्रिशियन क्लब सलोन के कोच मोहम्मद आमिर ने बुजुर्गों को अच्छी सेहत के टिप्स दिये।
न्यूट्रीशन के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
साथ ही बरसात के मौसम में होने वाले संचारी रोगों से बचाव के साथ-साथ बृहद वृक्षारोपण पर चर्चा की और बुजुर्ग साथियों से अनुरोध किया कि वह पर्यावरण संरक्षण में वृक्षारोपण कर सहभागिता निभाएं। ब्लॉक मंत्री मोहम्मद अयूब खान ने सभी के प्रति आभार ज्ञापित किया।