Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » भारतीय प्रेस परिषद् की उपसमिति ने विज्ञापन संबंधी समस्याओं को सुना

भारतीय प्रेस परिषद् की उपसमिति ने विज्ञापन संबंधी समस्याओं को सुना

देहरादूनः जन सामना संवाददाता। भारतीय प्रेस परिषद् की विज्ञापन संबंधी उपसमिति अपने दो दिवसीय दौरे पर देहरादून पहुंची। उपसमिति ने पत्रकार संगठनों, प्रेस क्लबों और समाचार पत्रों के स्वामियों, प्रकाशकों, प्रतिनिधियों की विज्ञापन संबंधी विभिन्न समस्याओं को सुना और संपादकों व पत्रकारों को समस्याओं के निदान का भी आश्वासन दिया। सचिवालय स्थित मीडिया सेंटर में विभिन्न संगठनों से जुड़े संपादकों ने केंद्र व राज्य की विज्ञापन नीति और मनमाने ढंग से विज्ञापनों के वितरण को लेकर अपनी समस्याओं को साझा किया। समिति ने समस्याओं को सुनकर विभिन्न संगठनों से जुड़े संपादकों व पत्रकारों को सरकार को अपनी रिपोर्ट भेज कर उनके निदान का आश्वासन दिया। प्रेस काउंसिल उपसमिति में संयोजक गुरविंदर सिंह, सदस्य श्याम सिंह पंवार व आरती त्रिपाठी शामिल थे।