फिरोजाबाद। बुधवार को कारखाने में काम करने गए मजदूर की तबियत बिगड़ गई। अस्पताल में डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बेटे का कहना है कि कारखाने से उनके पास फोन आया कि उन्हें गर्मी लग गई है। जिसकी वजह से वह बेहोश हो गए हैं। इस घटना से 15 मिनट पहले वह पिता को खाना देकर आया था।
थाना रसूलपुर क्षेत्र के डाकबंगला निवासी 45 वर्षीय भूरे खां पुत्र नसीर खां थाना रामगढ़ क्षेत्र स्थित कारखाने में काम करते थे। भाई नूर मूहम्मद ने बताया कि बुधवार को वह घर से कारखाने में काम करने के लिए आए थे लेकिन जल्दीबाजी में खाना लेकर नहीं आए थे। दोपहर को उनका बेटा खाना देने कारखाने में गया था। जहां खाना देने आने के करीब 15 मिनट बाद उनके पास फोन आया कि उनके पिता की तबियत खराब हो गई है। वह मौके पर पहुंचे और पिता की हालत देखी तो वह बेहोश थे। परिजन उन्हें जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। डाक्टरों का कहना है कि संभवतः व्यक्ति की मौत गर्मी की वजह से हुई है। कारखाने में आग के समीप काम करने की वजह से उनके दिमाग में गर्मी चढ़ गई होगी। इस घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।